CBSE: 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से, स्टूडेंट्स सेंटर पर जाने से पहले कर लें ये तैयारी, गाइडलाइन्स जानने के लिए यहां करें क्लिक 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होकर मार्च और अप्रैल में खत्म होंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी.

परीक्षा देते स्टूडेंट्स (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • परीक्षा में करीब 35 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल
  • परीक्षा सुबह 10:30 बजे से होगी शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2023 तक चलेगी. कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से  5 अप्रैल 2023 तक चलेगी. परीक्षा में करीब 35 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 

12वीं बोर्ड परीक्षा Entrepreneurship पेपर से शुरू होगी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा पेंटिंग समेत अन्य माइनर विषयों से शुरू होगी. छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए समय के अनुसार पहुंचना होगा. परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी.

एग्जाम के लिए जारी गाइडलाइन्स
1. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, डिजिटल कलाई घड़ी, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि  लेकर न जाएं.
2. छात्रों को सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना और उनका पालन करना होगा.
3. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
4. एडमिट कार्ड के अलावा स्कूल पहचान पत्र के साथ और एग्जाम के लिए जरूरी स्टेशनरी आइटम के साथ सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
5. छात्रों को गलत सूचना फैलाने या सोशल साइट्स पर किसी भी सामग्री को होस्ट करने से बचना होगा. कोई छात्र ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इन चीजों को रख लें साथ
बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 सबसे जरूरी चीज है. एडमिट कार्ड को उस बैग में रखें जिसे आप परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने वाले हैं. इसके अलावा बैग में पेन और कलर्स पेन-पेंसिल भी रखें. परीक्षा हॉल में न तो आप पेन-कलर एक्सचेंज कर सकेंगे ना ही किसी से मांग सकेंगे. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. इसलिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट पहले पहुंचना होगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही जाना है. इसलिए इसकी भी तैयारी कर ले. छात्र सीबीएसई एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आई कार्ड भी लेकर जाएं. इसके साथ ही फेस मास्क पहनना न भूलें. परीक्षा केंद्र पर छात्र पानी की बोतल, क्लिप बोर्ड, सेंनिटाइजर और मास्क ले जा सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED