CBSE Compartment Exams 2022: 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम के आवेदन का आज है आखिरी दिन, सीबीएसई ने जारी किया नया अपडेट

सीबीएसई ने कम्पार्टमेंट एग्जाम को लेकर नया अपडेट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 30 जुलाई आवेदन करने की आखिरी तारीख है. वहीं 31 जुलाई से जो भी लोग इसके लिए आवेदन करेंगे उन्हें लेट फीस देनी होगी.

CBSE
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • रविवार से ली जाएगी लेट फीस 
  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कम्पार्टमेंट परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एक जरूरी नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, स्कूलों को ऑनलाइन एलओसी फॉर्म के माध्यम से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जमा करनी होगी और प्राइवेट स्कूलों के कैंडिडेट को भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  पर फॉर्म भरना होगा. 

कितनी होगी फीस?

आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्राइवेट स्टूडेंट्स को 30 जुलाई, 2022 तक अपना कम्पार्टमेंट एग्जामिनेशन फॉर्म सबमिट करना होगा. उसके बाद से फाइन लगना शुरू हो जाएगा. सूचना के अनुसार, जिन छात्रओं का एग्जाम सेंटर देश के भीतर हैं, उन्हें भुगतान फीस के तौर पर 300 रुपये देने होंगे. वहीं जिनके एग्जाम सेंटर भारत से बाहर हैं उन्हें 2000 रुपये का भुगतान करना होगा. 

रविवार से ली जाएगी लेट फीस 

बता दें, 30 जुलाई 2022 के बाद फॉर्म जमा करने वाले छात्रों से लेट फीस ली जाएगी. छात्र ध्यान दें कि सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम 2022 के फॉर्म 31 जुलाई, 2022 से 8 अगस्त, 2022 तक लेट फीस के साथ जमा करना होगा. 

सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, स्कूलों को कंपार्टमेंट में रखे गए छात्रों की लिस्ट जमा करनी होगी. जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में होगा केवल उन्हीं छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन? 

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं

-होमपेज पर, “कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 12, 2022 ऑनलाइन फॉर्म जमा करना” विकल्प पर क्लिक करें

-सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें

-फीस का भुगतान करें

-भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म जमा करके रख लें 

गौरतलब है कि 22 जुलाई को सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं टर्म 2 के परिणाम 2022 घोषित किए थे. इस साल सीबीएसई कक्षा 10 में पास होने वालों का आंकड़ा 94.40 प्रतिशत है और कक्षा 12 के लिए यह आंकड़ा 92.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है. 
 


 
 

Read more!

RECOMMENDED