CBSE 10th-12th Datesheet: कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी 15 फरवरी से शुरू, ये रही डेटशीट

CBSE Boards Datesheet: दोनों कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली हैं. इससे पहले बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया था.

CBSE DATESHEET
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 15 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा
  • सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली हैं. सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाकर इसे चक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं  के छात्र टाइम टेबल देख सकते हैं. डेटशीट में सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा की तारीख, समय और अन्य परीक्षा निर्देश दिए गए हैं. 

CBSE Class 10 & 12 exams to start from February 15, 2023 pic.twitter.com/KuFmdVfnHi

— ANI (@ANI) December 29, 2022

यहां क्लिक करके देखें पूरी डेटशीट

क्या है डेटशीट?

बताते चलें कि 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा 27 फरवरी को होने वाली है. 4 मार्च को साइंस, 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 19 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को मैथ्स का एग्जाम होने वाला है. वहीं अगर बात करें 12वीं की तो 20 फरवरी को हिंदी, 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को भूगोल, 6 मार्च को फिजिक्स, 11 मार्च को मैथ्स और 16 मार्च को बायोलॉजी का एग्जाम होने वाला है.  

2 जनवरी से शुरू होंगे प्रैक्टिकल

गौरतलब है कि इससे पहले बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया था. शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी. उम्मीदवार परीक्षा की तारीख, डेट शीट, एडमिट कार्ड, प्रैक्टिकल परीक्षा के निर्देश और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED