CBSE Single Board Exam : पहले की तरह अब फिर से सिंगल टर्म में होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) के पैटर्न को बदल दिया गया था. कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड 2 टर्म में परीक्षा करा रहा था लेकिन, अब फिर से सब पहले की तरह करने की तैयारी जारी है.

CBSE फिर से सिंगल टर्म में कराएगा एग्जाम
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • एक बार फिर बदला जाएगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पेर्टन
  • कोरोना महामारी से पहले की तरह ही होंगी परीक्षाएं

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) ने अगले एकेडमिक ईयर से प्री पैनडेमिक सिंगल टेस्ट ड्राफ्ट (Pre Pandemic Single Test Draft)को बहाल करने का फैसला लिया है. इसका मतलब है इस बार हो रहे दो टर्म पॉलिसी को खत्म कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी से पहले सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को दो भागों में बांटने का फैसला लिया गया था लेकिन, अब पहले की तरह की एक बार में परीक्षा होगी. 

2021-22 एकेडमिक ईयर के लिए, सीबीएसई ने दो शर्तों के साथ एक फॉर्मेट पेश किया था: टर्म- I बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म- 2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है. कोरोना महामारी की दूसरी सहर के कारण 2020-21 एकेडमिक ईयर के लिए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद यह निर्णय लिया गया था. 

दो टर्म में क्यों हो रही थी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 (CBSE Board Exam 2022)कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 2 टर्म में आयोजित की गई है. हालांकि, बोर्ड ने कहा था कि अगर दो बार परीक्षा नहीं हो सकी तो पहले टर्म के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. हालांकि, अब स्कूल पूरी तरह ऑफलाइन हो गए हैं, इसलिए फिर से पहले की तरह सिंगल टेस्ट किया जा रहा है.

हालांकि, सीबीएसई  शेड्यूल के अनुसार इस बार टर्म 2 के एग्जाम  26 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. कोरोना के कारण कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए दो टर्म, यानी टर्म -1 और टर्म -2 में बोर्ड परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. सीबीएसई ने इस नए पैटर्न को पहली बार अपनाया है.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED