सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. जुलाई के शुरुआती दिनों में टर्म 2 के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. उसके बाद 12 वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
कब आएंगे नतीजे-
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई 10वीं के नतीजे 4 जुलाई के आसपास घोषित हो सकते हैं. जबकि 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई तक जारी हो सकता है.
कहां देख सकते हैं नतीजे-
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाना होगा. छात्र cbse.gov.in और cbseresults.nic.in से नतीजे डाउनलोड कर पाएंगे.
कब हुई थी परीक्षा-
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 और 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 को खत्म हुई थी. उसके बाद से ही छात्र रिजल्ट के इंतजार में है. कई राज्यों में दसवीं और बारहवीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 35 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बता दें कि कोरोना की वजह से सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में किया था. पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. एक या दो विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट परीक्षा (CBSE Board Compartment Exam 2022) देनी पड़ती है.
कैसे चेक करें रिजल्ट-
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन नतीजे जारी किए जाएंगे. छात्र किसी भी नए अपडेट और जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: