CUET 2022: 02 अप्रैल से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया, कंप्यूटर आधारित होगा टेस्ट, जानें डिटेल्स

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिलों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET 2022) आयोजित करने जा रही है.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया
  • 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में होगा दाखिला

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET 2022) आयोजित करेगी. आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है.

उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक है. 

कंप्यूटर आधारित होगा टेस्ट:

CUET (UG) 2022 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. CUET (UG) 2022 4 भागों में होगा:

भाग IA: भाषाएं (13 अलग-अलग भाषाएं हैं. इनमें से कोई भी भाषा चुनी जा सकती है)

भाग IB: 19 भाषाएं (19 भाषाएं हैं. खंड I ए में दी गई भाषा के अलावा कोई अन्य भाषा चुनी जा सकती है)

भाग II: 27 डोमेन स्पेशल विषय (इस में 27 डोमेन स्पेशल विषय होंगे और एक उम्मीदवार उन 06 डोमेन चुन सकता है जो विश्वविद्यालय/विश्वविद्यालयों में हैं)

भाग III: सामान्य परीक्षा

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA CUET (UG)-2022 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in देखें. 

किसी भी प्रश्न/स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-6922 7700 पर भी कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-ug@nta.ac.in पर लिख सकते हैं. 

उम्मीदवार यहां अधिसूचना देख सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED