CGBSE 10th, 12th Board Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे देखें अपना परिणाम 

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं. इस साल कक्षा 12वीं में कुल 79.30% छात्र पास हुए हैं, वहीं 10वीं में ये आंकड़ा 74.23 प्रतिशत रहा है.

Result (Photo: India Today)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 10वीं में 98.67% अंक के साथ सुमन पटेल व सोनाली बाला अव्वल रहीं
  • 12वीं में कुंती साव 98.20% के साथ पहले स्थान पर रहीं

CGBSE 10th, 12th Board Result 2022 Declared: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. शनिवार को परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं. छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है. 

लड़कियों ने मारी बाजी 

बता दें, छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं. इस साल कक्षा 12वीं में कुल 79.30% छात्र पास हुए हैं, वहीं 10वीं में ये आंकड़ा 74.23 प्रतिशत रहा है. इस बार 10वीं में 98.67% अंक के साथ सुमन पटेल व सोनाली बाला अव्वल रहीं, तो 12वीं में कुंती साव 98.20% के साथ पहले स्थान पर रहीं. 

रिजल्ट देखें के लिए ये स्टेप फॉलो करें 

-सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं

-रिजल्ट 2022 जहां लिखा है वहां क्लिक करें

-अब आप जिस भी कक्षा 10वीं या 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो उसके लिए 10th Examination Result 2022 या 12th Examination Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें

-एक दूसरा आपके सामने खुलेगा, जिसमें अपनी सारी डिटेल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें  

-अब आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें. 

पास नहीं हुए हैं तो क्या करें?

हालांकि, जो छात्र पास नहीं हुए हैं या जिनके मार्क्स कम आये हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए हर साल की तरह रीचेकिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. बताते चलें, इस बार छत्तीसगढ़ में बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं मार्च के महीने में आयोजित हुई थीं. 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक चली थीं और 12वीं की 2 मार्च से 30 मार्च तक तक. 
 


 
 
 

Read more!

RECOMMENDED