Charpak Scholarship Program: फ्रांस में करना चाहते हैं पढ़ाई? चरपक स्कॉलरशिप कर सकता है आपके सपने को पूरा, ऐसे करें अप्लाई

चरपक स्कॉलरशिप, इंडिया में फ्रांस की सरकार का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है. इसके जरिए भारतीय छात्र फ्रांस के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

Colleges in France
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • फ्रांस की सरकार का स्कॉलरशिप प्रोग्राम
  • इन लोगों को मिल सकती है स्कॉलरशिप

अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं और पैसे की वजह से आपके इस सपने पर पानी फिर जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. चरपक स्कॉलरशिप के जरिए आप फ्रांस में पढ़ाई कर पाएंगे और इसका खर्च भी आपको नहीं देना पड़ेगा. चरपक स्कॉलरशिप, इंडिया में फ्रांस की सरकार का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है. इसके जरिए भारतीय छात्र फ्रांस के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं. ये स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाती है जो फ्रांस में फुल टाइम ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं.

क्या हैं इसके फायदे

  • 860 यूरो का मासिक लिविंग अलॉवेंस

  • स्टूडेंट वीजा

  • सोशल सिक्योरिटी

  • किफायती घर खोजने में मदद

  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप


इन लोगों को मिल सकती है स्कॉलरशिप

  • भारतीय नागरिकता और OCI कार्ड होना अनिवार्य.

  • एप्लीकेशन के समय उम्र कम से कम 23 साल हो.

  • फ्रांस के किसी भी संस्थान में पहले पढ़ाई न किए हों.

  • सेकेंडरी स्कूलिंग भारत से की हो.

  • योग्य छात्र 1 सितंबर 2023 से इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


क्या है आवेदन की प्रक्रिया
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले, छात्रों को फ्रांस के किसी एक संस्थान में एडमिशन के लिए आवेदन करना जरूरी है. स्कॉलरशिप के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स के स्कैन के साथ http://ifi.scholarship.ifindia.in/ पर एप्लीकेशन जमा करना होगा.

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • कम से कम 2 पेज का सीवी

  • पासपोर्ट की कॉपी

  • फ्रांस के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से Admission/Acceptance लेटर

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

  • फ्रैंच भाषा का सर्टिफिकेट

अकेडमिक परफॉरमेंस के आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है. स्कॉलरशिप के लिए कोई सीजीपीए/प्रतिशत कट-ऑफ नहीं होता है. स्कॉलरशिप विनर्स को ईमेल के जरिए से संपर्क किया जाएगा.

 

Read more!

RECOMMENDED