सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) जल्द ही कांस्टेबल, ट्रेडमैन पदों भर्ती निकालेगा. इसके लिए CISF जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर नोटिफिकेशन जारी करेगा. रिपोर्ट के अनुसार CISF की आने वाली कांस्टेबल की भर्ती करीब 700 से ज्यादा पदों पर किया जाएगा. आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन मांगा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदकों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
CISF की होने वाली कांस्टेबल की भर्ती के लिए अभी कोई नोटिफिकेशन तो नहीं जारी किया गया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक नीचे बताए गए पदों पर आवेदन मांगा जा सकता है.
कांस्टेबल/ कुक
कांस्टेबल/ कॉब्लर
कांस्टेबल/ टेलर
कांस्टेबल/ बार्बर
कांस्टेबल/ वॉशर मैन
कांस्टेबल/ स्वीपर
कांस्टेबल/ पेंटर
कांस्टेबल/ Mason
कांस्टेबल/ प्लबंर
कांस्टेबल/ माली
कांस्टेबल/ वेल्डर
योग्यता और उम्र सीमा
रिपोर्ट के मुताबिक CISF की आने वाली कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो. इसके साथ ही अगर उन्होंने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ट्रेंड में कोई कोर्स कर रखा हो तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 22 साल होने वाली है.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन