Common Admission Test 2024: IIM में एडमिशन की चाह रखने वालों के लिए खबर! जारी हुआ CAT का शेड्यूल, जानें कब कर सकेंगे अप्लाई

IIM के लिए एडमिशन शुरू होने वाले हैं. CAT के लिए इच्छुक छात्र 2 अगस्त 2024 से अप्लाई कर सकेंगे. शेड्यूल के अनुसार एप्लीकेशन प्रोसेस 13 सितंबर 2024 को खत्म होने वाले हैं.  

CAT 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) में एडमिशन की चाह रखने वालों के लिए जल्द एडमिशन शुरू होने वाले हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. इससे हजारों इच्छुक छात्र के लिए भारत के प्रतिष्ठित IIM में दाखिला ले सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार एप्लीकेशन प्रोसेस 2 अगस्त 2024 से शुरू होने वाले हैं.  

जरूरी तारीखें
-आवेदन शुरू होने की तारीख: 2 अगस्त, 2024, सुबह 10:00 बजे
-आवेदन समाप्ति की तारीख: 13 सितंबर, 2024, शाम 5:00 बजे
-परीक्षा की तारीख: 24 नवंबर, 2024
-परिणाम घोषणा: जनवरी 2025 का दूसरा सप्ताह

कैसे कर सकेंगे अप्लाई?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर CAT 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन पोर्टल 2 अगस्त से एक्टिव होगा.  उम्मीदवारों को 13 सितंबर की समय सीमा से पहले अप्लाई करने का काफी समय मिलेगा. 

कौन कर सकेंगे अप्लाई?
CAT 2024 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

1. शैक्षिक योग्यता
 -कम से कम 50% अंकों या सीजीपीए के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री. 
 -एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी केटेगरी के लिए न्यूनतम अंक 45% है.

2. फाइनल ईयर के छात्र
-ग्रेजुएशन की डिग्री के आखिरी साल वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें अपने यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल या रजिस्ट्रार से एक सर्टिफिकेट लेना होगा. 

रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी 
CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी सभी को देनी होगी. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ये 1,250 रुपये है. वहीं दूसरे सभी उम्मीदवारों को फीस के रूप में 2,500 रुपये देने होंगे.  

170 शहरों में होगा सेंटर 
CAT 2024 पूरे भारत के लगभग 170 शहरों में आयोजित किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार अधिकतम पांच पसंदीदा एग्जाम सेंटर का चयन कर सकते हैं. हालांकि, आपको कौन सा सेंटर मिलेगा ये कैट अधिकारियों पर निर्भर करेगा. 


 

Read more!

RECOMMENDED