CRPF की तरफ से निकाली गई असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. CRPF की इस भर्ती में कुल रिक्त 1458 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. जिसमें ASI के रिक्त 143 पद और हेड कांस्टेबल के 1315 पदों पर नियुक्तियां निकाली है. इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in और crpf.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
CRPF की इस भर्ती के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास या फिर समकक्ष शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही इस भर्ती के लिए 18 से 25 साल के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
आवेदन फीस
CRPF की ASI (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.जनरल, ओबीसी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के दौरान 100 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा.
सैलरी डिटेल
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI (स्टेनो) पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतन 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये होने वाला है.
हेड कांस्टेबल पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतन 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये होने वाली है.
आवेदन की अंतिम तारीख
CRPF की ASI (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 4 जनवरी 2023 से शुरू हो गया है. इस भर्ती की आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2023 है. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 को जारी होगा.