CRPF SI & ASI Jobs: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) ने सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 21 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीआरपीएफ के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. विभाग ने अधिसूचना में बताया है कि इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया जाएगा. इस भर्ती प्रकिया के सफल होने वाले उम्मीदवारों को आरओ, क्रिप्टो, तकनीकी, सिविल, एएसआई तकनीकी और ड्राफ्ट्समैन पदों पर नियुक्त किया जाएंगा.
CRPF के SI और ASI भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि
सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई 2023 से शुरू हो गए हैं. इन पदो पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2023 है. आवेदकों को 21 मई तक पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. विभाग ने अधिसूचना में बताया है कि CRPF के इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 24-25 जून को किया जाएगा.
इन डिपार्टमेंट में मिलेगी जॉब्स
सीआरपीएफ ने नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़े डिपार्टमेंट की जानकारी दी है. सीआरपीएफ ने बताया है कि RO के लिए 19, Crypto के लिए 07, Technical के लिए 05, Civil के लिए 20, ASI Technical के लिए 146 और ASI Draughtsman के लिए 15 पद आवंटित हैं.
CRPF के SI और ASI भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पदों के लिए सामान्य/ओबीसी/ ईडब्लूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI) पदों के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस कैटेगरी के लोगों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना पड़ेगा. अनुसूचित जाति और जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क का भुगतान नहीं देना होगा.