CSIR NET Admit Card 2022: एनटीए ने जारी किया CSIR NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करे डाउनलोड

CSIR NET Admit Card 2022: CSIR NET परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CSIR NET Admit Card 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा
  • परीक्षा 16 सितंबर से 18 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सीएसआईआर नेट (CSIR NET) 2022 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  जारी कर दिया है. एनटीए ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड  (CSIR NET 2022 Admit Card)  जारी कर दिया. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कब है परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली सीएसआईआर नेट 2022 (CSIR NET 2022) की परीक्षा 16 सितंबर से 18 सितंबर तक ऑनलाइन मोड के माध्यम में की जाएगी. परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से डाउनलोड करने को कहा गया है.

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in  पर जाएं.

  • अब आपको Download Admit Card नाम की एक लिंक दिखेगी, उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

  • अब नेक्सट पेज खुलने पर सीएसआईआर नेट  के लॉगिन क्रेडेंशियल्स (अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि ) डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • अब आपको अपनी हॉल टिकट दिख जाएगी, वहां से उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें.

क्या है ये परीक्षा

काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) UGC NET का आयोजन साइंस, लाइफ साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित साइंस स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होता है. एनटीए द्वारा आयोजित ये परीक्षा साल में 2 बार होती है. जो भी स्टूडेंट्स JRF -Junior Research Fellowship Lecture या Assistant Professor बनना चाहते हैं, वो CSIR NET एग्जाम दे सकते हैं. यह परीक्षा केवल विज्ञान के छात्र ही दे सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने  विज्ञान के किसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन( POST GRADUATION) कर रखी है, वो CSIR NET JRF का एग्जाम दे सकते हैं. CSIR-UGC NET के लिए JRF उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.

Read more!

RECOMMENDED