CTET 2023 July के लिए Online Application शुरू, रजिस्ट्रेशन करने से पहले जाने Fees, Exam Pattern से जुड़ी सभी जानकारी

CTET 2023 July: सीटेट 2023 जुलाई परीक्षा के लिए 27 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए योग्य छात्र 26 मई 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीटेट 2023 का परीक्षा का आयोजन जुलाई/अगस्त में देशभर के विभिन्न केंद्रो पर ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

CTET 2023 July Online Application
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:07 AM IST
  • सीटेट 2023 जुलाई के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
  • जुलाई और अगस्त में होगी सीटेट 2023 परीक्षा

CTET July 2023: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जुलाई 2023 में होने वाली सीटेट 2023 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सीटेट 2023 परीक्षा का आयोजन जुलाई/अगस्त महीने में किया जाएगा. सीटेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.

CTET जुलाई 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) 2023 के लिए 27 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. बीएड/बीटीसी/एनटीटी एंव अन्य छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन के योग्य हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 है. वहीं छात्राओं को इसी दिन तक परीक्षा के लिए शुल्क जमा करना होगा.

CTET 2023 July परीक्षा 20 भाषाओं में होगी

सीटेट 2023 परीक्षा का आयोजन जुलाई में होगा. सीबीएसई ने नेटिफिकेशन में बता है कि इस बार सीटेट परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलाावा सीटेट 2023 परीक्षा को दो कैटेगरी में बाटा गया है. पहली कैटेगरी में कक्षा 1-5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राथमिक सीटेट पेपर देना होगा. वहीं कक्षा 6 से 8 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए उच्च माध्यमिक सीटेट परीक्षा का देना होगा. इस परीक्षा में पास होने के बाद ही आप विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं.

सीटेट नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

CTET 2023 July परीक्षा के लिए देना होगा आवेदन शुल्क

सीटेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन शुल्क दोना होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्लू/ कैटेगरी के लोगों को दोनों परीक्षा के लिए 1200 रुपए देने होंगे. वही एक पेपर के लिए 1000 रुपए का शुल्क लगेगा. वही एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को दोनों पेपरों के लिए 600 रुपए और एक पेपर के लिए 500 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा.

 CTET 2023 परीक्षा का जुलाई में आयोजन

सीटेट 2023 के ऑनलाइन आवेदन पूरे होने के बाद एग्जाम की प्रकिया शुरू होगी. सीटेट परीक्षा का आयोजन जुलाई/अगस्त महीने में शुरू होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED