नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन सबमिशन 6 अप्रैल से शुरू होगा. इच्छुक छात्र cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 6 मई है. छात्र, 6 मई को रात 11:50 बजे तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
जरूरी तारीखें
CUCET 2022 रजिस्ट्रेशन | 6 अप्रैल, 2022 से |
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख |
6 मई, 2022 शाम 5 बजे तक |
फीस जमा करने की आखिरी तारीख |
6 मई, 2022 रात 11:55 बजे तक |
CUET 2022 दिनांक | जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह, 2022 |
CUET एडमिट कार्ड 2022 |
अभी जानकारी नहीं |
13 भाषाओं में होगा एंट्रेंस टेस्ट
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "सीयूईटी (यूजी) 2022 छात्रों को विभिन्न अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए देश भर की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) में एडमिशन लेने के लिए एक सिंगल विंडो प्रदान करता है.”
आपको बता दें, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, या CUET 2022, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी और उर्दू भाषा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी.
कैसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
-अब होमपेज, एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद, रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें
-आखिर में एप्लीकेशन फीस भर दें
इसके अलावा, किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-ug@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.