दिल्ली हाईकोर्ट में 127 पदों पर निकली भर्ती, जानिए परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी

दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर नौकरी निकली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 31मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है.

Delhi High Court jobs
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • दिल्ली हाईकोर्ट में 127 पदों पर निकली भर्ती
  • स्नातक पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Delhi High Court Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली हाईकोर्ट ने युवाओं के  127 पदों पर भर्ती निकाली है. हाईकोर्ट में व्यक्तिगत सहायक और वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से शुरू हो गए हैं. योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट की परीक्षा को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(NTA) आयोजित करा सकता है. दिल्ली हाईकोर्ट व्यक्तिगत सहायक भर्ती के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, पद की जानकारी, वेतनमान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक(Senior Personal Assistant) और व्यक्तिगत सहायक(Personal Assistant) के पदों के लिए 6 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई गलती हो जाती है, तो उससे 3 अप्रैल 2023 तक ठीक किया जा सकता है.

शॉर्टहैंड है अनिवार्य

वरिष्ठ पर्सनल असिस्टेंट(Senior Personal Assistant) और पर्सनल असिस्टेंट(Personal Assistant) के उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को शॉर्टहैंड का ज्ञान होना चाहिए. वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक पदों के लिए अग्रेजी शॉर्टहैंड 110 और अग्रेजी टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए, तो वहीं व्यक्तिगत सहायक पद के उम्मीदवारों को अग्रेजी शॉर्टहैंड 100 और अग्रेजी टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती आवेदन शुल्क

दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुल्क घोषित किया गया है. सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED