Delhi Nursery Admission 2023: एक मार्च से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया होगी शुरू, गाइडलाइन्स के साथ यहां जानें कब है आवेदन की अंतिम तिथि

Government Schools: दिल्ली के निजी स्कलों में नर्सरी में दाखिले की दौड़ अंतिम चरण में है. अब 1 मार्च 2023 से सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आइए यहां जानते हैं एडमिशन से संबंधित सारी जानकारी.

स्कूल में पढ़ाई करते बच्चे (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकता है
  • 25 मार्च से 31 मार्च 2023 तक लिया जाएगा बच्चों का दाखिला

देश की राजधानी दिल्ली में एक मार्च 2023 से सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. इन कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकता है. दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही दाखिले के लिए आवेदन के पात्र होंगे. स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी में रहने वाले बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी. 

यदि एक किलोमीटर के दायरे में कोई स्कूल नहीं होगा, ऐसी परिस्थिति में तीन किलोमीटर की दूरी वाले बच्चे दाखिले के योग्य होंगे. यदि बच्चा तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी पर रहता है तो प्रिंसिपल बच्चे के सुरक्षित परिवहन के लिए अभिभावकों से शपथ पत्र लेंगे. शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार अपने इलाके के सर्वोदय स्कूल से अभिभावक दाखिला फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं.

इस समय अभिभावक डाल सकते हैं फॉर्म 
स्कूल में लगे ड्रॉप बॉक्स में अभिभावक सुबह की पाली वाले स्कूलों में सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक व सांयकालीन पाली वाले स्कूलों में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक फॉर्म डाल सकते हैं. किसी भी बच्चे को किसी भी परिस्थिति में फॉर्म जमा करने से मना नहीं किया जाएगा. 

इतनी होनी चाहिए आयु
तीनों कक्षाओं के प्रत्येक सेक्शन में 40-40 बच्चे ही होंगे. नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2023 तक तीन वर्ष, केजी में दाखिले के लिए चार वर्ष व पहली कक्षा में दाखिले के लिए पांच वर्ष पूरी होनी चाहिए.

फॉर्म में गलती को सुधार सकते हैं
18 मार्च को आवेदन करने वाले बच्चों की सूची फॉर्म में की गई गलती के साथ जारी की जाएगी. यदि बच्चे के फॉर्म में कोई गलती है तो अभिभावक 20 व 21 मार्च 2023 को स्कूल में जाकर गलती में सुधार कर सकते हैं. 

जरूरत होने पर निकाली जाएगी लॉटरी 
यदि फॉर्म कक्षा की जरूरत के मुताबिक प्राप्त होंगे तब लॉटरी नहीं निकाली जाएगी. यदि लॉटरी की जरूरत होगी तब 22 मार्च को लॉटरी सुबह 11 बजे व सांध्यकालीन पाली वाले स्कूलों के लिए दोपहर तीन बजे लॉटरी निकाली जाएगी. उसके बाद सुबह की पाली के लिए ड्रा से चयनित हुए बच्चों की सूची 24 मार्च को सुबह 11 बजे व शाम की पाली के लिए चयनित बच्चों की सूची दोपहर तीन बजे नोटिस बोर्ड पर जारी कर दी जाएगी. उसके बाद 25 मार्च से 31 मार्च तक दाखिले होंगे.

खाली सीटों पर इस दिन होगा एडमिशन
सीटें खाली रहने पर एक अप्रैल से पांच अप्रैल 2023 तक प्रतीक्षा सूची में स्थान पाने वालों का एडमिशन लिया जाएगा. यदि आरक्षित वर्ग की सीटें नहीं भर पाती तो इन सीटों पर अनारक्षित वर्ग के बच्चों को दाखिला मिलेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED