Delhi Nursery Admission 2023: आज से शुरू हो रही है दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया, 23 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चे का नर्सरी में दाखिला कराना चाहते हैं तो Delhi Nursery Admission 2023 आज 1 दिसंबर से शुरू हो रही है.

Nursery Admission in Delhi
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर तक जारी रहेगी
  • 25 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना अनिवार्य है

दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज 1 दिसंबर, 2022 से शुरू हो रही है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने घोषणा की कि आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर तक जारी रहेगी. नर्सरी प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय 25 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना अनिवार्य है.

आवेदन पत्र भरने के लिए, माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि 31 मार्च, 2023 तक बच्चे की अधिकतम आयु नर्सरी प्रवेश के लिए कम से कम चार वर्ष, केजी (पूर्व-प्राथमिक) के लिए पांच वर्ष और कक्षा 1 के लिए कम से कम छह वर्ष होनी चाहिए. 

जरूरी तारीखें: 

  • अभिभावक 6 जनवरी, 2023 को खुली सीटों के तहत प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जानकारी अपलोड कर सकेंगे.
  • प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक छात्र को दिए गए अंकों की अपलोडिंग 13 जनवरी, 2023 को होगी.
  • चयनित छात्रों की पहली सूची 20 जनवरी 2023 को जारी की जाएगी.
  • प्रथम सूची के संदर्भ में अभिभावकों के प्रश्नों (यदि कोई हो) का समाधान 21 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक किया जायेगा.
  • 6 फरवरी 2023 को दूसरी चयन सूची की घोषणा होगी.
  • दूसरी सूची के संदर्भ में अभिभावकों (यदि कोई हो) के प्रश्नों का समाधान 8 फरवरी से 14 फरवरी 2023 तक किया जायेगा.
  • 17 मार्च, 2023 को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
  • निजी स्कूलों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विकलांग बच्चों के लिए कम से कम 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की आवश्यकता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED