Delhi School Admission 2025: पैरेंट्स ध्यान दें! दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में एडमिशन शुरू, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगा बच्चों का दाखिला, जानें पूरी प्रक्रिया

Sarvodaya Vidyalaya Delhi Admissions 2025-26 Date: दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेज में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक खाली सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला होगा. 

Students (Photo: Meta AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • दिल्ली में 400 से ज्यादा हैं सर्वोदय विद्यालय 
  • एक सेक्शन में अधिकतम होने चाहिए 40 छात्र 

Sarvodaya Vidyalaya Admission 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने वाले पैरेंट्स ध्यान दें. सर्वोदय विद्यालयों में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेज में एडमिशन के लिए 9 अप्रैल 2025 से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक खाली सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला होगा. 

एक सेक्शन में अधिकतम हो सकते हैं इतने छात्र 
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक प्री प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में एक सेक्शन की अधिकतम क्षमता 40 छात्र है. निदेशालय ने स्पष्ट किया कि मौजूदा सत्र में एडमिशन लेने के बाद अनुपस्थित चल रहे विद्यार्थियों की सीटें, तब तक खाली नहीं मानी जाएंगी जब तक कि छात्र को किसी अन्य स्कूल में दाखिला नहीं मिल जाता. उन छात्रों की सीटें खाली मानी जाएंगी, जो पिछले साल से ही अनुपस्थित चल रहे हैं और स्कूल प्रशासन उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रहा है या उनका एडमिशन किसी दूसरे स्कूल में हो चुका है.

इन बच्चों को दें प्राथमिकता 
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से उन छात्र-छात्राओं को एडमिशन देने में प्राथमिकता देने को कहा है, जो दूसरे सर्वोदय विद्यालय से ट्रांसफर चाहते हैं. सभी सर्वोदय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे खाली सीटों की जानकारी स्कूल के मेन गेट, प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर, हेल्पडेस्क और नोटिस बोर्ड में दी जाए. इसके साथ ही स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर और स्कूल मित्रों के जरिए खाली सीटों की जानकारी लोगों को दी जाए.

...तो इसलिए एमडमिशन देने से नहीं कर सकते मना 
दिव्यांग, शरणार्थी, निराश्रित, बेघर, अनाथ, प्रवासी या देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे को दस्तावेज जमा करने के समय दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा. ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए माता-पिता से सादे कागज पर अंडरटेकिंग लेकर 30 दिनों के लिए अनंतिम प्रवेश देना होगा. अपने बच्चों का सर्वोदय विद्यालयों में दाखिला दिलाने वाले पैरेंट्स ध्यान दें, एडमिशन के समय फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज अपने पास जरूर रखें. 

ऐसे बच्चे आवेदन के लिए होंगे पात्र
आपको मालूम हो कि दिल्ली में 400 से ज्यादा सर्वोदय विद्यालय हैं. दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों की लिस्ट आप edudel.nic.in पर जारी की गई है. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक स्कूल के 1 से 3 किलोमीटर के आसपास रहने वाले बच्चे आवेदन करने लिए पात्र होंगे. यदि किसी बच्चे के घर से 3 किमी के अंदर सर्वोदय विद्यालय नहीं है, तो वह अपने घर के नजदीक सर्वोदय विद्यालय में आवेदन करने के लिए पात्र होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED