दिल्ली, यूपी और बिहार में आज से खुले स्कूल, लेकिन इन चीजों की है मनाही

School College Reopen Today: इन राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. केंद्र सरकार ने स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिनका राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पालन करना जरूरी है. 

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • 7 फरवरी से दिल्ली में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज
  • सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइन्स: 

देश में धीरे-धीरे कोरोना के मामले एक बार फिर कम हो रहे हैं. और इस वजह से केंद्र और राज्य सरकारें स्कूल, कॉलेज खोलने और अन्य सख्तियों में रियायत देने पर काम कर रही हैं. आज यानी की 7 फरवरी से कई राज्यों में एक बार फिर स्कूल -कॉलेज खोले जा रहे हैं. 

इन राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. केंद्र सरकार ने स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिनका राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पालन करना जरूरी है. 

7 फरवरी से दिल्ली में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज: 

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सोमवार से स्कूल-कॉलेज एक बार फिर खुल रहे हैं. पूरी सावधानी और मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. वैसे तो इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. स्कूल-कॉलेज आने वाले छात्रों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ को सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.  

बात अगर दिल्ली की करें तो  कक्षा 9 से 12 तक के लिए 7 फरवरी से स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्‍कूल अगले सप्ताह की शुरुआत, यानी 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. इस दौरान सुनिश्चित किय जाएगा कि सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारी वैक्सीनेटेड हों.  

उत्तर प्रदेश और बिहार ने भी लिया फैसला: 

उत्तर प्रदेश में भी आज से स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं. लेकिन यूपी में स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से स्कूल और कॉलेज दोबारा खोले जायेंगे. और सभी जगह सख्ती से कोरोना के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन होगा. दिल्ली और यूपी के साथ बिहार में भी 7 फरवरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल 50% क्षमता के साथ और कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 100% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे. 

सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. पश्चिम बंगाल के स्कूल पहले ही 3 फरवरी से फिर से खुल गए हैं. ओडिशा, तेलंगाना, हरियाणा, महाराष्ट्र और एमपी में शैक्षणिक संस्थान भी फिर से खुल गए हैं क्योंकि देश में कोविड -19 मामलों में गिरावट आई है. 

सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइन्स: 

केंद्र ने स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. केंद्र ने विस्तृत चर्चा के बाद, शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए कई कोविड -19 प्रोटोकॉल जारी किए, जिन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उनकी कोविड स्थिति के अनुसार लागू किया जा सकता है.

कोविड -19 महामारी के बीच स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में राज्यों के परामर्श के बाद दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं. 

  • स्कूल में सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. 
  • स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना
  • सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग सीमित और फ्लेक्सिबल टाइम-टेबल 
  • छात्रों का सीटिंग प्लान ऐसा हो कि उनके बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रहे  
  • ऐसा कोई सोशल इवेंट आयोजित नहीं होगा, जहां सोशल सोशल डिस्‍टेंसिंग संभव न हो
  • छात्र, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है
  • मिड-डे मील बांटने के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें 
  • नियमित रूप से स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन करना होगा 
  • हॉस्टलों में भी हर तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
  • अगर कोई छात्र घर से ऑनलाइन कक्षा लेना चाहते हैं तो माता-पिता की सहमति से ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है.

 

Read more!

RECOMMENDED