DRDO Ceptam 2022: DRDO में स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर समेत 1061 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आप्लाई

DRDO CEPTAM 2022 में 1061 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें स्टेनोग्राफर, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर आवेदन मांगा गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन 7 नवंबर से शुरू हो जाएंगे.

DRDO CEPTAM 2022 Recruitment
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- I पद के लिए 215 आवेदन
  • 7 नवंबर से शुरू होगा आवेदन

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने एडमिन और एलाइड पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार DRDO की तरफ से स्टेनोग्राफर, स्टोर असिस्टेंट समेत 1061 पदों पर आवेदन मांगा गया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 7 नवंबर से शुरू हो जाएंगे. वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तारिख 7 दिसंबर है. 

इन पदों पर भर्ती 
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की तरफ से निकाली गई भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड- I, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), स्टेनोग्राफर ग्रेड- II, एडमिनिस्ट्रिव असिस्सेंट 'ए', स्टोर असिस्टेंट 'ए', सिक्योरिटी असिस्टेंट 'ए', व्हीकल ऑपरेटर 'ए', फायर इंजन ड्राइवर 'ए', फायरमैन लेवल 2 पदों पर आवेदन मांगा गया है. 
स्टेनोग्राफर ग्रेड- I: 215
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO): 33
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II: 123
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'ए' : 262
स्टोर असिस्टेंट 'ए' : 138
सिक्योरिटी असिस्टेंट 'ए' : 41
व्हीकल ऑपरेटर 'ए' : 145
फायर इंजन ड्राइवर 'ए' : 18 
फायरमैन लेवल 2 : 86

वेतनमान

स्टेनोग्राफर ग्रेड I : 35400 - 112400 रुपये
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) : 35400 - 112400 रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II :  25500- 81100 रुपये
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'ए' लेवल 2 19900 - 63200 रुपये
स्टोर असिस्टेंट 'ए' : 19900 - 63200 रुपये
सिक्योरिटी असिस्टेंट 'ए' : 19900 - 63200 रुपये
व्हीकल ऑपरेटर 'ए' : 19900 - 63200 रुपये
फायर इंजन ड्राइवर 'ए' : 19900 - 63200 रुपये
फायरमैन लेवल 2 : 19900 - 63200 रुपये

चयन प्रक्रिया
DRDO CEPTAM 2022 भर्ती करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही ट्रेड/स्किल /फिजिकल फिटनेस और कैपेबिलिटी टेस्ट भी लिया जाएगा. साथ ही DRDO CEPTAM 2022 भर्ती के लिए चयन डिस्क्रिप्टिव के आधार पर भी किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन

DRDO CEPTAM 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर "DRDO CEPTAM" लिंक पर क्लिक करें. फिर जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके लिए रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें. इसके बाद मांगी सभी जानकारी भरें. साथ ही आवेदन फीस का भुगतान करें. फाइनल फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार उसे फिर से जरूर देखें, फिर सबमिट करें. इसके बाद आप फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट आउट कराकर अपने पास रख सकते हैं. 

Read more!

RECOMMENDED