दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीटेक प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. एडमिशन के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट इंजीनियरिंग.uod.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. डीयू ने तीन कोर्स लॉन्च किए हैं. इसमें बीटेक प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जुलाई है, जिसका कटऑफ टाइम रात 11:59 बजे है.
कितनी देनी होगी फीस?
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान, उम्मीदवारों को वन-टाइम फीस देनी होगी. जनरल/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये फीस रखी गई है. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये फीस है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना जेईई (मेन)-2023 एप्लीकेशन नंबर , नाम (जैसा कि जेईई (मेन) में दिखता है), और जन्म तिथि देनी होगी.
बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) में जितने स्कोर मिले हैं उसपर विचार किया जाएगा. जेईई मेन स्कोर के अलावा, उम्मीदवारों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. जितने भी बीटेक प्रोग्राम हैं उनमें 120 सीटें उपलब्ध हैं.
डीयू बी.टेक एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का सीधा लिंक
बी.टेक के ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई?
-रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
-वेबसाइट पर वह सेक्शन या टैब देखें जिसमें "एडमिशन" या "बीटेक प्रोग्राम" लिखा हो. ये ज्यादातर होमपेज या नेविगेशन मेन्यू पर होता ही.
-रजिस्ट्रेशन सेक्शन में दिए गए निर्देशों, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और जरूरी तारीखों को ध्यान से पढ़ें। सुनिश्चित करें कि जो भी डिटेल मांगी गई हैं वो सभी आपके पास हों.
-अब आप नए यूजर के तौर पर"रजिस्टर" या "साइन अप" करें. नया अकाउंट बनाने के लिए जरूरी डिटेल्स जैसे अपना नाम, कॉन्टैक्ट, इन्फॉर्मेशन और ईमेल एड्रेस भरें.
-अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें. बीटेक प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
-एप्लीकेशन फॉर्म के साथ, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जैसे दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.