DU PG Admission 2022: डीयू पीजी एडमिशन की चौथी मेरिट लिस्ट आज करेगा जारी, जानें कहां से करें डाउनलोड... कैसे करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में एडमिशन की चौथी मेरिट लिस्ट 21 दिसंबर को जारी होगी. जिसे छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in या एडमिशन संबंधी वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.

DU PG Admission 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर रात 11.59 बजे तक
  • एडमिशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर रात 11.59 बजे तक

DU PG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू के पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में दाखिले की चौथी मेरिट लिस्ट आज, बुधवार 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे जारी होगी. जो छात्र डीयू पीजी स्पॉट एडमिशन राउंड में शामिल होना चाहते हैं, वह दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर दाखिले का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

इस दिन से कर सकेंगे एडमिशन के लिए आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी के जरिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक छात्र चौथे या स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए आवेदन 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे से कर सकेंगे. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर रात 11.59 बजे तक कर सकते हैं. आवेदन किए गए एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन 24 दिसंबर तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के द्वारा कर लिया जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन की फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जमा करनी होगी. 

ऐसे डाउनलोड करें चौथी मेरिट लिस्ट
DUET PG Admission 2022 की चौथी मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए छात्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in या एडमिशन संबंधी वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा. 
इसके बाद नोटिफिकेशन सेक्शन में नजर आ रहे PG Admissions 2022 सेंक्शन पर जाना होगा. 
यहां पर DUET PG Admission 2022 की चौथी मेरिट लिस्ट की लिंक पर क्लिक करें. 
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगा. 
इसके बाद आप अपना रोल नंबर जैसे जरूरी डिटेल की मदद से अपना नाम देख सकेंगे. 

एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन
डीयू पीजी चौथी मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद छात्र को एडमिशन लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके डीयू एडमिशन पोर्टल pgadmission.uod.ac.in पर लॉगइन करना होगा. 
कॉलेज और पाठ्यक्रम जैसे आवश्यक जानकारी भरें. 
इसके बाद मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
फिर डीयू पीजी एडमिशन फॉर्म को सबमिट कर दें और डाउनलोड कर लें. 

डीयू पीजी 2022 एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
डिग्री मार्कशीट और प्रमाण पत्र
जाति या आरक्षण प्रमाण पत्र यदि कोई हो
प्रवेश पत्र के साथ दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
फोटो पहचान प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी

Read more!

RECOMMENDED