DU UG CSAS 2024 Allocation List: होने जा रही है DU की UG एलोकेशन लिस्ट जारी, जानें कैसे करनी होगी सीट एक्सेप्ट और कैसे मिलेगा एडमिशन 

पहली एलोकेशन लिस्ट जारी होने के बाद, एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा. आप इस लिस्ट को दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं या admission.uod.ac.in पर देख सकते हैं.

Delhi University Admission 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी DU UG CSAS 2024 के लिए पहली एलोकेशन लिस्ट जारी करने वाली है. जिन छात्रों ने एकेडमिक ईयर 2024-2025 के लिए DU ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया है वे इसे देख सकते हैं. 

एलोकेशन लिस्ट कहां देखें? 
पहली एलोकेशन लिस्ट 16 अगस्त को जारी होने वाली है. आप इसे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं या admission.uod.ac.in पर जा सकते हैं.

ये कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम की पहली लिस्ट है. इस लिस्ट से आपको पता चलेगा कि आपको कौन सा कॉलेज और कोर्स मिला है. 

कैसे कर सकते हैं इसे डाउनलोड? 
अपनी सीट एलोकेशन को देखने के लिए, आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

-अपना वेब ब्राउजर खोलें और आधिकारिक डीयू एडमिशन की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं. 

 -मेन पेज पर, "DU UG CSAS 2024 एलोकेशन लिस्ट" वाले लिंक या इसी तरह के ऑप्शन पर क्लिक करें.

-अब आपके सामने एलोकेशन लिस्ट वाला एक नया पेज खुलेगा. यहां आप अपना नाम और आपको सौंपे गए कॉलेज और कोर्स की डिटेल्स पा सकते हैं.

-लिस्ट को डाउनलोड करें और भविष्य लिए इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें. 

सीट कैसे एक्सेप्ट करें?
एक बार एलोकेशन लिस्ट निकल जाने के बाद, आपको वह सीट एक्सेप्ट करनी होगी जो आपको दी गई है. 

1. अपने CSAS(UG)-2024 डैशबोर्ड में लॉग इन करें. आपको अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा. 

2. सीट एक्सेप्ट करें. आप ऐसा 16 अगस्त से 18 अगस्त 2024 के बीच कर सकते हैं. अपनी सीट पक्की करने के लिए डेडलाइन से पहले एक्सेप्ट कर लें. 

वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट कैसे करें?
अपनी सीट एक्सेप्ट करने के बाद, कुछ और स्टेप्स फॉलो करें: 

1. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए पहले सुनिश्चित करें कि आपके सभी दस्तावेज पूरे हों. 

2. एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए 21 अगस्त, 2024 तक फीस सबमिट कर दें. 

गौरतलब है कि 2024-2025 में ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए 2.4 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस प्रक्रिया के माध्यम से 65 से ज्यादा कॉलेजों में 71,000 सीटें भरी जाएंगी. 

अगर जरूरी हुआ, तो दिल्ली यूनिवर्सिटी बची हुई सीटों को भरने के लिए और राउंड की लिस्ट भी निकालेगी. अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. 


 

Read more!

RECOMMENDED