Gujarat Board: गुजरात बोर्ड 10वीं-12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर देख सकते हैं. इसके अलावा छात्रों के लिए बोर्ड की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर 6357300971 भी जारी किया गया है.

Gujarat Board Result
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड द्वारा जून - जुलाई 2024 में आयोजित की गई 10 वीं और 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर ऑनलाइन घोषित हो चुका है. 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा का रिजल्ट 28.29 प्रतिशत, 12वीं कॉमर्स पूरक परीक्षा का रिजल्ट 49.29 प्रतिशत और 12वीं सायंस की पूरक परीक्षा का 30.48 प्रतिशत रिजल्ट घोषित हुआ है.

10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा का रिजल्ट 28.29 प्रतिशत घोषित हुआ है. 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा में 1,28,337 छात्र रजिस्टर हुए थे. परीक्षा में 1,04,429 मौजूद रहे छात्रों में से 29,534 छात्र उत्तीर्ण हुए है. 10वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा की बात करें तो 32.56 प्रतिशत छात्राएं और 25.77 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.

इसके अलावा 10वीं बोर्ड की संस्कृत प्रथमा के रिजल्ट की बात करें तो 76.09 प्रतिशत रिजल्ट जारी हुआ है. इस परीक्षा के लिए 52 छात्र रजिस्टर थे. 46 मौजूद छात्रों में से 35 छात्र उत्तीर्ण हुए है. बता दें कि बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा के नियमों में किए गए बदलाव के बाद इस साल दो के बदले तीन विषयों में फेल होने वाले छात्रों की पूरक परीक्षा आयोजित हुई थी.

12वीं कॉमर्स का पूरक परीक्षा का रिजल्ट 49.29 प्रतिशत जारी हुआ है. 56,459 रजिस्टर छात्रों में से 49,122 छात्र परीक्षा में मौजूद रहे थे. जिनमें 24,196 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. संस्कृत मध्यमा के परिणाम की बात करें तो 19 रजिस्टर छात्रों में से 16 छात्र परीक्षा में मौजूद थे, सभी मौजूद छात्र उत्तीर्ण होने से संस्कृत मध्यमा का 100 प्रतिशत रिजल्ट घोषित हुआ है. बता दें कि, बोर्ड द्वारा नियमों में बदलाव करते हुए मार्च में आयोजित परीक्षा में दो विषय में फेल छात्रों की पूरक परीक्षा लेने का आयोजन किया गया था.

12वीं सायंस की पूरक परीक्षा का रिजल्ट 30.48 प्रतिशत घोषित हुआ है. कुल रजिस्टर 26,927 छात्रों में से 26,716 छात्र परीक्षा में मौजूद थे. जिनमें से 8,143 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 12वी सायंस में A, B और AB ग्रूप के मुताबिक रिजल्ट देखें तो ग्रुप A का 33.54 प्रतिशत, ग्रुप B का 29.67 प्रतिशत और ग्रूप AB का 50 प्रतिशत रिजल्ट जारी हुआ है. बोर्ड ने इस बार पूरक परीक्षा के नियमों में बदलाव करते हुए 12वीं सायंस के छात्र जितने भी विषय में फेल हो उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया गया था. साथ ही में पास छात्र चाहे तो अपना रिजल्ट सुधारने के उद्देश्य से सभी विषयों की परीक्षा दोबारा भी दे सकते थे.

बता दें कि, गुजरात बोर्ड की मार्च 2024 में आयोजित परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए जून - जुलाई में पूरक परीक्षा का आयोजन हुआ था. 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर देख सकते हैं. इसके अलावा छात्रों के लिए बोर्ड की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर 6357300971 भी जारी किया गया है, जिस पर अपना सीट नंबर भेज कर छात्र अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही छात्रों की मार्कशीट, प्रमाणपत्र समेत सारे डॉक्यूमेंट स्कूल को भेजे जाएंगे. जिसकी तारीख बोर्ड की तरफ से जल्द ही घोषित होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED