Haryana PGT 2022 Recruitment: हरियाणा में शिक्षकों के 4476 पदों पर निकली भर्ती, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

हरियाणा पीजीची 2022 भर्ती के लिए रजिश्ट्रोशन आज 21 नवंबर से शुरू हो गए है. रजिश्ट्रोश की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Haryana PGT 2022 Recruitment
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में परीक्षा

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा और मेवात संवर्ग में विभिन्न विषयों के लिए 4476 स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 21 नवंबर से शुरू होने जा रहे है. हरियाणा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थी hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Haryana PGT 2022 Recruitment: इन पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से रिक्त 4476 शिक्षकों की भर्ती पर आवेदन मांगा है. जिसमें से 3893 रिक्त पदों पर हरियाणा कैडर में विभिन्न विषयों में पीजीटी के लिए किया जाएगा. इसके बाद 613 रिक्त पदों पर मेवात कैडर में विभिन्न विषयों में पीजीटी के लिए भरे जाएंगे. 

आवेदन शुल्क
हरियाणा शिक्षक भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली गई नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखी गई है. वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित की गई है. हरियाणा के एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएमएस श्रेणी के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित की गई है. 

आयु सीमा
हरियाणा पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 12 दिसंबर 2022 तक 18 से 42 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. 

परीक्षा की तारीख
हरियाणा पीजीटी शिक्षक भर्ती की निकली नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हो सकती है. 


 

Read more!

RECOMMENDED