Human Rights Day 2022: सरकार भी नहीं छीन सकती इन अधिकारों को आपसे, जन्म लेने से लेकर मरने तक रहते हैं आपके पास

Human Rights Day 2022: हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. ये दिन लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.

Human Rights 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • जीने का अधिकार भी है आपके पास
  • 1948 से मनाया जा रहा है ये दिन

Human Rights Day 2022: एक मानव के रूप में धरती के सभी लोगों को कुछ अधिकार मिले हुए हैं, जिन्हें मानवाधिकार कहा जाता है. अधिकारों को लेकर अक्सर बात चलती रहती है. हालांकि, कई ऐसे अधिकार हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हर साल इन्हीं अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. साल 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की थी. आज हम आपको ऐसे 10 बुनियादी मानवाधिकार बताते जा रहे हैं जो आपको पता होने चाहिए. इन अधिकारों को आपसे सरकार भी नहीं छीन सकती है. 

1. जीने का अधिकार

प्रत्येक व्यक्ति को जीने का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि मानवाधिकारों की रक्षा करना और मानव जीवन की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है.

2. यातना (टॉर्चर) से मुक्ति का अधिकार

इस अधिकार का मतलब है कि कोई भी व्यक्ति यातना या क्रूर, अमानवीय, या अपमानजनक व्यवहार या दंड का हकदार नहीं होता है. 

3. समान व्यवहार का अधिकार

उनके रंग, जाति, धर्म, लिंग के बावजूद, प्रत्येक व्यक्ति के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए और यह अधिकार उन्हें इसकी याद दिलाता है.

4. निजता का अधिकार

यह अधिकार नागरिकों को सरकार या कॉर्पोरेट अतिक्रमण और निगरानी से बचाता है.

5. शरण का अधिकार

दरअसल, शरण का अधिकार काफी पुराना अधिकार है. तब चर्च को ये अधिकार था कि वे किसी को भी शरण दे सकते हैं. यहां तक कि अपराधियों सहित किसी की भी रक्षा देने की अनुमति थी.

6. शादी करने का अधिकार

एक कानूनी उम्र के बाद हर व्यक्ति को अपने जीवन साथी को चुनने और परिवार शुरू करने के लिए उनसे शादी करने का अधिकार है. 

7. विचार, राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

प्रत्येक व्यक्ति को अपनी राय रखने, अपने मनचाहे धर्म का पालन करने और अपनी मान्यताओं को बदलने का अधिकार है.

8. काम करने का अधिकार

इस अधिकार में काम से जुड़ी चिंताएं शामिल हैं. इसका मतलब है कि प्रत्येक व्यक्ति को काम करने का अधिकार है.

9. शिक्षा का अधिकार

शिक्षा का अधिकार व्यक्ति को शिक्षित होने का अधिकार देता है. यूडीएचआर के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय तक शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए. 

10. सामाजिक सेवाओं का अधिकार

सामाजिक सेवाओं का अधिकार यह सुनिश्चित करता है कि एक व्यक्ति के पास एक निश्चित जीवन स्तर है. इसमें कपड़ा, आवास, भोजन, पानी, चिकित्सा देखभाल और सुरक्षा शामिल है. 

 

Read more!

RECOMMENDED