बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल में इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सोनेल बैंकिंग यानी आईबीपीएस (IBPS) ने क्लर्क पद पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए एक जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो कैंडिडेट इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं. जैसे कि इस नौकरी के लिए योग्यता क्या मांगी गई है और कैसे आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जानेंगे कि नौकरी की चयन प्रक्रिया क्या है और किन बैंको में भर्ती की जानी है.
ये है आवेदन करने की अंतिम तारीख
आईबीपीएस ने क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है और आवदेन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई है. इसलिए जो भी आवेदक इच्छुक हैं वो अंतिम डेट से पहले ही अप्लाई कर दें.
योग्यता
जो कैंडिडेट इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को तय उम्र सीमा में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
अप्लाई करने के बाद जो कैंडिडेट सेलेक्ट होंगे उन्हें ऑनलाइन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा से गुजरना होगा. प्रीलिम्स पास करने के बाद ही कैंडिडेट मेंस के लिए बैठ पाएंगे. प्रीलिम्स सितंबर 2022 में तो मेंस परीक्षा अक्टूबर 2022 में होगा. बता दें कि मेंस परीक्षा कुल 200 अंकों का होगा.
इन बैंकों में होगी भर्ती
पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक
ऐसे करें आवेदन