IBPS PO Prelims Score Card 2021: प्रीलिम्स एग्जाम का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आईबीपीएस पीओ परीक्षा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र और अन्य भाग लेने वाले बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) / मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) (सीआरपी पीओ / एमटी-एक्सआई) पदों के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) के तहत आयोजित की गई थी.

IBPS po prelims score card 2021 (Representative Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 10 से 22 जनवरी 2022 के बीच देख सकते हैं स्कोर
  • फरवरी और मार्च के बीच आयोजित हो सकता है इंटरव्यू राउंड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS)ने सोमवार, 10 जनवरी, 2022 को प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर जारी कर दिए हैं. आप अपना स्कोर https://ibps.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 04 दिसंबर और 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी.

आईबीपीएस पीओ परीक्षा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र और अन्य भाग लेने वाले बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) / मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) (सीआरपी पीओ / एमटी-एक्सआई) पदों के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) के तहत आयोजित की गई थी.

कैसे चेक करें स्कोर?
1. आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाएं.
2. होमपेज पर 'CRP-PO/MT XI के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के अपने स्कोर देखें' लिंक पर क्लिक करें.
3. आपको सीआरपी पीओ/एमटी पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
4. 'कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनीज XI'पर क्लिक करें.
5. एक और रीडायरेक्ट पेज खुलेगा.
6. 'सीआरपी-पीओ/एमटी इलेवन के लिए अपनी ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा देखें' पर क्लिक करें.
7. भर्ती लॉगिन पेज दिखाई देगा
8. लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
9. आपका आईबीपीएस पीओ/एमटी स्कोर प्रदर्शित किया जाएगा.
10. इसे आप आसानी से डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं.

उम्मीदवार 10 से 22 जनवरी 2022 के बीच अपना स्कोर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार जनवरी 2022 में आयोजित होने वाली ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. इसके बाद जिन लोगों का मेन्स क्लियर होगा वो फरवरी और मार्च 2022 के बीच आयोजित होने वाले इंटरव्यू राउंड का हिस्सा होंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED