IDBI Recruitment 2022: IDBI Bank में 1544 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन

IDBI Recruitment 2022: जो छात्र बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए IDBI Bank ने 1544 पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में हम आपको इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं.

IDBI Recruitment 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • सेलेक्टेड कैंडिडेट को ऑनलाइन देना होगा एग्जाम
  • कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एग्जीक्यूटिव पदों पर की जाएगी भर्ती

बैंक में जॉब करना कई छात्रों का सपना होता है. वो सालों तक बैंकिंग की तैयारी करते हैं. ऐसे में उन छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. बता दें कि वैकेंसी के जरिए 1544 पदों को भरा जाना है. जो छात्र इस नौकरी के लिए आवेदन चाहते हैं उनको हम इससे जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं. जैसे कि किन-किन पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है और इसके लिए जरुरी योग्यता क्या है. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि रजिस्ट्रेशन कैसे करना है. 

इन पदों पर निकली भर्ती

एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें सबसे ज्यादा 1044 पद एग्जीक्यूटिव के लिए तो 500 पद असिस्टेंट मैनेजर के लिए है. बता दें कि वैकेंसी के अनुसार एग्जीक्यूटिव के पदों पर संविदा यानी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी.

नौकरी के लिए जरुरी योग्यता

सबसे पहले बात एग्जीक्यूटिव पद के लिए मांगी गई जरुरी योग्यता की. जो कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अगर उम्र की बात करें तो कैंडिडेट की उम्र 1 अप्रैल 2022 को कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 25 साल होनी चाहिए. अगर बात असिस्टेंट मैनेजर की करें तो इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास भी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो 1 अप्रैल 2022 को 21 से 28 के बीच होनी चाहिए.  

ऐसे करें आवेदन

जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं वो 3 जून से 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आईडीबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर विजिट करना होगा. उसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी भरनी होगी. बता दें कि जिन उम्मीदवारों का फॉर्म सेलेक्ट होगा उनको जूलाई में ऑनलाइन परीक्षा देना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर एक मेडिकल टेस्ट होगा.

इतनी मिलेगी सैलरी

एग्जीक्यूटिव पद पर नौकरी पाने वाले को पहले साल में 29 हजार रुपए प्रति महीना, दूसरे साल में 31 हजार प्रति महीना और तीसरे साल में 34 हजार प्रति महीना वेतन दिया जाएगा. वहीं असिस्टेंट मैनेजर को पहले 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और इस दौरान पच्चीस सौ रुपए प्रति महीना पे किया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद 3 महीने की इंटर्नशिप होगी और इस दौरान दस हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा. इसके बाद प्रति महीने का पे स्केल इस प्रकार रहेगा 36000-1490(7)-46430-1740(2)–49910–1990(7)-63840(17 years). 

 

Read more!

RECOMMENDED