इस देश में शुरू हो रहा है IIM अहमदाबाद का पहला इंटरनेशनल कैंपस... सितंबर 2025 से लॉन्च होगा पहला प्रोग्राम

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रोफेसर और पूर्व अध्यक्ष, डॉ. एस सोमनाथ शामिल हुए.

IIM Ahmedabad
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIMA) ने अपना 60वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया. समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर भारत भास्कर ने घोषणा की कि आईआईएम अहमदाबाद दुबई में पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस स्थापित कर रहा है. दुबई कैंपस में पहला कार्यक्रम सितंबर 2025 में शुरू किया जाएगा. इससे IIM अहमदाबाद ऐसा करने वाला पहला IIM बन जाएगा. 

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रोफेसर और पूर्व अध्यक्ष, डॉ. एस सोमनाथ शामिल हुए. दीक्षांत समारोह में चार प्रोग्राम के 630 छात्रों को डिग्री दी गई. इसमें मैनेजमेट में डॉक्टरल प्रोग्राम (पीएचडी) के 22 छात्र, मैनेजमेंट में दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम (एमबीए-पीजीपी) के 405 छात्र, फूड एंड एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट (एमबीए-एफएबीएम) में दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट के 45 छात्र, और मैनेजमेंट में एक साल पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम (एमबीए-पीजीपीएक्स) के 158 छात्र शामिल थे. 

छात्रों को मिला स्वर्ण पदक
शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर पांच छात्रों ने स्वर्ण पदक जीते. इन विजेताओं में एमबीए-पीजीपी के अभि बंसल, ईशान जैन और आंचल चड्ढा, एमबीए-एफएबीएम के योगेश कुमार आर और एमबीए-पीजीपीएक्स के आश्रुत रंगराजन शामिल थे. 

आईआईएमए ने वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एफपीएसबी इंडिया के साथ फाइनेंशियल प्लानिंग और इंवेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज में एक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया है. 

एक साल का कोर्स मिड-टू-सीनियर फाइनेंस प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट, टैक्स प्लानिंग, एस्टेट प्लानिंग और रिस्क मैनेजमेंट के कोर्स शामिल हैं. एडमिशन मार्च में शुरू हुए और अगस्त में समाप्त होंगे, पहला बैच सितंबर 2025 में शुरू होगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED