ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) की परीक्षा देने वाले ध्यान दें. गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बदल गई है. पहले 24 अगस्त से रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, जो अब 28 अगस्त 2024 से शुरू होगी.
गेट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आईआईटी गेट (IIT GATE) की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. गेट 2025 परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आपको मालूम हो कि गेट 2025 परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) की ओर से किया जा रहा है. यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. गेट 2025 रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक अब गेट 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से 26 सितंबर 2024 तक किया जा सकेगा.
स्टूडेंट्स विलंब शुल्क के साथ गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं. गेट 2025 के जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपए है. विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने पर 2300 रुपए देने होंगे. महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 900 रुपए और विलंब शुल्क के साथ 1400 रुपए का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिए करना होगा.
स्टूडेंट्स इतने विषय के लिए कर सकते हैं आवेदन
स्टूडेंट्स गेट परीक्षा में केवल एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि दूसरे पेपर (दो-पेपर के कॉम्बिनेशन) में उपस्थित होना चाहते हैं तो वे संबंधित पेपर को अपने ओरिजनल आवेदन में जोड़ सकते हैं. दो टेस्ट पेपर कॉम्बिनेशन को उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजदू लिस्ट में से चुनना होगा.यदि कोई छात्र गेट परीक्षा के लिए एक से अधिक फॉर्म भरता है तो केवल एक ही स्वीकार किया जाएगा. शेष आवेदनों के लिए दिया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
कब-कब होगी परीक्षा
गेट की परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी. 1 फरवरी, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. कुल 30 विषयों के लिए दो शिफ्ट में एग्जाम लिया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भारत के अलावा, बांग्लादेश, इथियोपिया, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं.
कुल इतने अंकों के लिए एग्जाम
गेट 2025 में वैसे स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के तीसरे या अंतिम वर्ष में हों या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स/ ह्यूमैनिटीज में डिग्री हासिल किए हों. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए कोई एज लिमिट नहीं हैं. गेट 2025 परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. यह परीक्षा तीन घंटे की होगी. इस परीक्षा में प्रश्नों के तीन टाइप-मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन (MCQ), मल्टीपल सिलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) वाले होंगे. एक प्रश्न के चार ऑप्शन होंगे. इसमें जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक के लिए सवाल, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक के सवाल और सब्जेकिट क्यूश्चन से 72 मार्क्स वाले सवाल होंगे.
गेट परीक्षा के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर मौजूद गेट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
5. फिर सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
6. इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.