सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. डाक विभाग ने 10-10 नहीं बल्कि एक साथ 38 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां देश के विभिन्न राज्यों के लिए है. सबसे ज्यादा वेकैंसी तमिलनाडु और मध्यप्रदेश के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 मई को शुरू हुई है. आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है.
ग्रामीण डाक सेवक के लिए दसवीं पास होना जरूरी है.
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार को साइकिल चलानी आनी चाहिए.
उम्मीदवार को स्थानीय भाषा को जानकारी भी होनी चाहिए.
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट है.
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क भुगतान में छूट दी गई है.
शाखा पोस्टमास्टर बीपीएम के लिए 12000 रुपये, सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के लिए 10000 रुपये भुगतान किया जाएगा. उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.