भारतीय डाक विभाग ने 188 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डाक विभाग की इस भर्ती की अंतिम तारिख 22 नवंबर है.
इन पदों पर निकली भर्ती
डाक विभाग के तरफ से निकाली गई इस भर्ती में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए आवेदन मांगा गया है. भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए 71 आवेदन, पोस्टमैन/मेल गार्ड पद के लिए 56 आवेदन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए 61 आवेदन मांगा गया है.
उम्र सीमा और आवेदन फीस
डाक विभाग के तरफ से निकाली गई इस भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल रखी गई है. साथ ही पोस्टमैन/मेल गार्ड के पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल रखी गई है. वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए विभाग की तरफ से आवेदन फीस 100 रुपये रखी गई है.
सैलरी
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट : 25,500 रुपये से 81,000 रुपये
पोस्टमैन/मेल गार्ड : 21,700 रुपये से 69,100 रुपये
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) : 18,000 रुपये से 56,900 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाना होगा. इसके बाद इसके होमपेज पर एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें. फिर आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके बाद आपको जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से भरें. इसके बाद आवेदन फीस पेमेंट करें. फिर फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार चेक करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद आप फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट आउट करा सकते हैं.