IAF Agniveervayu Recruitment: सेना में जाने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर! अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता और आवेदन की आखिरी तारीख 

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2024: अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होती है. चार साल की ट्रेनिंग के बाद केवल 25 फीसदी अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति की जाती है. केवल अविवाहित उम्मीदवार ही अग्निवीर वायु के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IAF Agniveervayu Recruitment 2024 (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:10 AM IST
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख है 28 जुलाई 
  • 18 अक्‍टूबर 2024 को होगी अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा 

सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) ने अग्निवीर (Agniveer) वायु की भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए 8 जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2024 है.

12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स (IAF) की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in  पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा 18 अक्‍टूबर 2024 को होगी.

अग्निवीर वायु के लिए क्या होनी चाहिए योग्यात
अग्निवीर वायु के पदों पर आवेदन के लिए साइंस स्ट्रीम वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से  12वीं क्लास की परीक्षा गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए.

इसके साथ ही तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो या फिजिक्स, मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. उम्मीदवार के पास शिक्षा बोर्ड से भौतिकी और गणित जैसे विषयों के साथ दो साल का कोर्स होना चाहिए जिसमें कुल मिलाकर 50% अंक हों.

आयु सीमा
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए.
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट रहेगी. 

अविवाहित ही कर सकते हैं आवेदन
केवल अविवाहित उम्मीदवार (पुरुष और महिला) ही भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के रूप में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा चयनित उम्मीदवार चार साल की निर्धारित अवधि के दौरान भी शादी नहीं कर सकते हैं. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होती है. चार साल की ट्रेनिंग के बाद केवल 25 फीसदी अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति की जाती है. 

कितनी मिलेगी सैलरी 
अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पहले साल हर महीने 30,000 रुपए सैलरी मिलेगी. इसमें 9,000 रुपए कॉर्पस फंड (Corpus Fund) के तौर पर कटेगा. ऐसे में पहले साल इन हैंड सैलरी 21,000 रुपए मिलेगी. दूसरे साल 10% बढ़ोतरी के साथ 33,000 रुपए सैलरी हो जाएगी. इसमें 23100 रुपए इन हैंड मिलते हैं. इसी तरह हर साल 10% सैलरी बढ़ेगी. तीसरे वर्ष 36500 रुपए सैलरी हो जाएगी. इसमें 25550 रुपए इन हैंड मिलते हैं. चौथे साल सैलरी बढ़कर 40000 रुपए हो जाती है. इसमें 28000 रुपए इन हैंड मिलते हैं. 

इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करते समय अभ्‍यर्थियों को निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, ई-मेल आईडी और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. आवेदन शुल्क 550 रुपए है. डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
1. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी.
2. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
3. फिर फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
4. अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

अग्निवीर वायु के लिए कैसे करें अप्‍लाई
1. अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं. 
2. यहां होम पेज पर लेटेस्‍ट वैकेंसी पर क्लिक करें. 
3. इसके बाद एयरफोर्स अग्निवीर वायु सेलेक्‍शन टेस्‍ट 2024 के लिंक पर जाएं. 
4. अगले पेज पर Register Here के लिंक पर जाएं.
5. यहां पर मांगी गई डिटेल्‍स भरें और रजिस्ट्रेशन करें. 
6. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, उसमें सभी विवरण दर्ज करने होंगे.
7. मांगी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.
8. आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण डाउनलोड करें.


 

Read more!

RECOMMENDED