Indian Army Recruitment: इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना में भर्ती के लिए अफसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जो बिना परीक्षा दिए ही भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन सकते हैं.

Indian Army Recruitment
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • कुल 189 पदों पर होगी भर्ती
  • आखिरी तारीख 9 फरवरी 2023 है

इंडियन आर्मी ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट युवाओं के लिए सेना में अफसर बनने के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अलग चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके साथ ही इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का अविवाहित होना अनिवार्य है. 

इस भर्ती के लिए 11 जनवरी 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2023 है. 

वैकेंसी डिटेल
भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए कुल 189 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है. जिसमें से पुरुषों के 175 और महिलाओं के 14 पदों पर नियुक्ति होगी. इस भर्ती के तहत निम्न पदों पर भर्ती होगी. 

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पद के रिक्त 42 पद
इलेक्ट्रिकल के रिक्त 17 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स के रिक्त 26 पद
मैकेनिकल के रिक्त 32 पद
सिविल के रिक्त 49 पद
अन्य इंजीनियर के रिक्त 9 पद 

वूमेन के पदों का विवरण
सिविल 3
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के रिक्त 5 पद
इलेक्ट्रिकल के रिक्त 1 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स के रिक्त 2 पद
मैकेनिकल के रिक्त 3 पद

योग्यता और आयु सीमा
इंडियन आर्मी की भर्ती के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई / बीटेक की डिग्री हासिल की हो. इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग के बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित किया गया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 02 अक्टूबर 1996 से 01 अक्टूबर 2003 के बीच हुआ हो. 

सैलरी
इंडियन आर्मी भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी 56, 100 से 1,77, 500 रुपये मिलिट्री सर्विस पे 15,500 रुपये ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के रूप में 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनके योग्यता और अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिनका सिलेक्शन सेंटर पर साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच करने के बाद ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा. 

Read more!

RECOMMENDED