IB Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का मौका, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 28 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं.

Intelligence Bureau Recruitment
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • आवेदन की लास्ट डेट 17 फरवरी 2023

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)  के रिक्त कुल 1675 पदों पर आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. ये भर्ती प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू होनी थी लेकिन एप्लीकेशन पोर्टल पर तकनीकी खामियों के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया. जिसके चलते अब इस भर्ती की प्रक्रिया 28 जनवरी 2023 से शुरू होगी. 

IB Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो में शुरू होने भर्ती में 10 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की 17 फरवरी 2023 तक 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न आरक्षित वर्गों जैसे- एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों में छूट दी जाएगी. 

आवेदन की आखिरी तारीख
इंटेलिजेंस ब्यूरो के भर्ती के आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाने के साथ ही उसकी आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. इस भर्ती के लिए जो पहले आवेदन तारीख 10 फरवरी थी, उसे भी एक सप्ताह आगे बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया गया है. इसके साथ ही खुफिया विभाग एसए/एमटीएस पदों के लिए योग्यता मानदंड (शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आदि) के लिए निर्धारित के लिए पूर्व घोषित तिथि को भी एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. 

पहले भी हो चुकी है भर्ती स्थगित
बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसए/एमटीएस के 1600 से अधिक पदों के लिए भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. वहीं इससे पहले इस गृह मंत्रालय के द्वारा इस भर्ती के 5 नवंबर को शुरू होने वाली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. उस समय इस भर्ती के लिए कुल 1671 पदों पर आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. 
 

Read more!

RECOMMENDED