IIT JAM 2025: जैम परीक्षा के लिए Registration 3 सितंबर से, कब होगा Exam, कहां-कहां मिलेगा Admission, यहां जानिए सबकुछ

IIT JAM 2025 Online Application Date:  जेएएम प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से देश के 21 आईआईटी में 89 पीजी कोर्स की 3000 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा. 

IIT Delhi 
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:41 AM IST
  • जैम एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट है 11 अक्टूबर 
  • 2 फरवरी 2025 को होगी परीक्षा

IIT JAM 2025 Application Process: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) 3 सितंबर से जैम 2025 यानी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. स्टूडेंट्स शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आईटी दिल्ली का ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जैम 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2024 है. इस बार जैम 2025 एग्जाम का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जा रहा है. 

इतनी देनी होगी फीस
जैम 2025 के लिए अप्लीकेशन फीस एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 900 रुपए है. दो टेस्ट पेपर के लिए यह 1250 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस एक पेपर के लिए 1800 रुपए और दो पेपर के लिए 2500 रुपए है. आवेदन के बाद एग्जाम सिटी, टेस्ट पेपर, कैटेगरी या जेंडर में चेंज करने के लिए 300 रुपए की फीस देनी होगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल साइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे पंजीकरण लिंक https://joaps.iitd.ac.in/ पर क्लिक करें.
3. अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. जरूरी क्रेडेंशियल डालकर यूजर आईटी और पासवर्ड बनाएं.
4. फिर आवेदन के लिए मांगे गए डिटेल्स को ध्यान से भरें और जरूरी फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट समेत डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
6. फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. 
7. इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

जैम के लिए शैक्षणिक योग्यता 
जैम 2025 के लिए बैचलर डिग्री जरूरी है. 2025 में बैचलर डिग्री करने वाले छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन कोर्स के लास्ट ईयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आयु सीमा की भी कोई लिमिट नहीं है. ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक और नॉन क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है.

कब होगी जैम परीक्षा 2025 
आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जैम 2025 क परीक्षा 2 फरवरी 2024 को 2 शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक केमिस्ट्री, जियोलॉजी और मैथमेटिक्स की परीक्षा आयोजित होगी, दूसरी पाली में दोपहर 02:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक बॉयो टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिक्स और फिजिक्स की परीक्षा ली जाएगी. स्टूडेंट्स एक या दो टेस्ट पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एग्जाम देशभर के 100 शहरों में कराया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिक कार्ड 6 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट 19 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा.

मास्टर्स डिग्री के लिए होता है जैम परीक्षा का आयोजन
IIT बॉयो टेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी,  मैथमेटिक्स, मैथमैटिकल स्टैटिक्स, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स समेत 7 विषयों में मास्टर्स डिग्री के लिए जैम परीक्षा का आयोजन कराता है. आईटी जैम 2025 एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स सत्र 2025-26 में आईआईटी के 3000 सीटों पर एडमिशन के लिए योग्य होंगे. इसके अलावा आईआईएससी, एनआईटी और सीसीएमएन काउंसलिंग के जरिए सीएफटीई की 2000 सीटों में जैम 2025 के स्कोर से एडमिशन ले सकेंगे.

 पेपर में रहेंगे तीन सेक्शन
आईआईटी जैम की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) बेस्ड होगी. परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन और न्यूमेरिकल आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर में A,B,C समेत तीन सेक्शन रहेंगे. इसमें 100 अंक के 60 प्रश्न होंगे. सेक्शन ए में मल्टीपल च्वाइस के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें 1-1 अंकों के 10 प्रश्न और दो-दो अंकों के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. 1 अंक के गलत उत्तर पर 1/3 और 2 अंक के गलत उत्तर पर 2/3 नेगेटिव मार्किंग होगी.सेक्शन बी में मल्टीपल सेलेक्ट टाइप के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस सेक्शन में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. सेक्शन सी में न्यूमेरिकल आंसर टाइप के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें 10 प्रश्न 1-1 अंक के होंगे और 10 प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. इस सेक्शन में भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

यहां मिलेगा दाखिला
जैम 2025 स्कोर का उपयोग भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST), रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान (DIAT), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) पुणे और भोपाल, जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (JNCASR), भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (IIPE), संत लोंगोवाल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (SLIET) सहित कई संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. ये प्रवेश कॉमन काउंसलिंग पोर्टल (CCMN) के माध्यम से सुगम बनाए जाएंगे.


 

Read more!

RECOMMENDED