देश के सबसे कठिन इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम्स में से एक JEE Advanced 2025 की परीक्षा तारीख का ऐलान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) की तरफ से 2 दिसंबर को कर दिया गया है.
ये परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा तीन घंटे की होगी. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्टर किया था, वो इसके ऑफिशियल वेबसाइट jeedv.ac.in पर टाइमटेबल और अन्य जानकारी देख सकते हैं.
स्टूडेंट्स दे सकते हैं दो अटेंप्ट
कुछ दिनों पहले ही बोर्ड ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेंप्ट की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दिया था. इसके बाद छात्र-छात्राओं में एक अलग उत्साह देखा जा रहा था. हालांकि, ये उत्साह ज्यादा दिन नहीं रहा और कुछ ही दिनों बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया. आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया था. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन की परीक्षा पास की है, वही इस एडवांस्ड परीक्षा को दे सकते हैं.
इस बार दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि जेईई एडवांस्ड की इस परीक्षा में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) आयोजित किए जाएंगे. दोनों पेपरों की बात करें तो जेईई एडवांस्ड का पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा. पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. सभी उम्मीदवारों को दोनों पेपर देना अनिवार्य है. JEE एडवांस्ड परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में आयोजित की जाती है. ऑफिशियल वेबसाइट jeedv.ac.in पर जाकर आप आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां एग्जाम से जुड़ी हर जानकारियां आपको मिलेगी.
जान लें योग्यता
जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए योग्यता की बात करें तो बोर्ड की तरफ से फैसला लिया गया था कि 2013 से पहले जो मानदंड अपनाए जा रहे थे, उन्हें फिर से बहाल किया जाएगा. यानी 1 अक्टूबर 2000 से पहले पैदा हुए उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट दी गई है. इन उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट दी गई है. उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2025 के लिए बैठने के लिए जेईई मेन 2025 के बीई/बीटेक पेपर में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों में) में से होना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12 (या समकक्ष) परीक्षा में शामिल होना चाहिए.
इतनी भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा
जेईई (मेन) 2025 परीक्षा से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य तमाम इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है, साथ ही इसी एग्जाम से जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्रता भी हासिल होती है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. ये भाषाएं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, मलयालम, मराठी, ओड़िया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं.
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
2. फिर 'जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन पोर्टल' पर जाएं.
3. इसके बाद जेईई (मेन) 2025 आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
4. फिर आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन करें.