​JEE Mains Exam 2022: इस दिन जारी होंगे जेईई मेन्स के एडमिट कार्ड, जानिए पूरी डिटेल

​JEE Mains Exam 2022: जेईई मेन्स परीक्षा की परीक्षा के एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. एडमिट कार्ड जारी होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE MAINS 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • परीक्षा से कम से कम एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है.
  • अभी एनटीए की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

​JEE Mains Exam 2022: जेईई मेन्स परीक्षा 2022 23 जून से शुरू होकर 29 जून तक होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एडमिट कार्ड के आने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 जून को जारी किये जाने थे, लेकिन कुछ कारणों से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए. एडमिट कार्ड जारी होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in से  डाउनलोड कर सकते हैं. 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, परीक्षा से कम से कम एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. हालांकि अभी एनटीए National Testing Agency (NTA) की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. एक बार एडमिट कार्ड आउट हो जाने के बाद छात्र इन स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन 2022 सत्र 1 प्रवेश पत्र: कैसे डाउनलोड करें? (JEE Main 2022 Session 1 Admit Card: How To Download?)

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: अब होमपेज पर सत्र 1 प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड, या आवेदन संख्या और जन्म तिथि का डाल कर लॉग इन करें

स्टेप 4: आपके सामने जेईई मेन एडमिट कार्ड दिखाई देगा

स्टेप 5:  अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.  और इसका एक प्रिंटआउट ले कर रख लें. 

जेईई मेन 2022: एडमिट कार्ड में क्या चेक करें? (JEE MAIN 2022: WHAT TO CHECK IN ADMIT CARD?)

जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, छात्रों को परीक्षा केंद्र, समय, स्लॉट के अलावा कई और डिटेल पता चल जाएंगी. एडमिट देखने के बाद ये जरूर चेक करें कि इसपर लिखी जानकारी सही है या नहीं.  इन जानकारियों को क्रॉस चेक जरूर करें

- आपकी पर्सनल जानकारी 

- नाम, पता में वर्तनी की गलती ना हो

-परीक्षा की तिथियां

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा देश भर के 501 शहरों में आयोजित होंगी. जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों- जून और जुलाई में होगी. पहला सत्र 23 जून से 29 जून के बीच, दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED