जेईई मेन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. छात्रों को रजिस्ट्रेशन का एक बार फिर मौका मिला है. छात्र सेशन 2 के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से दरवाजे खोल दिए हैं. जो उम्मीदवार दोबारा जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उनको NTA आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा. छात्र-छात्राओं को 9 जुलाई रात 11 बजे से पहले आवेदन करना होगा. छात्रों को इस बात का ख्याल रखना है कि अंतिम तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पुराने छात्र कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन-
एनटीए के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2022 के सेशन 1 की परीक्षा के लिए अप्लाई किया था और एग्जामिनेशन फीस भी दिया था. वो अगर जेईई मेन्स 2022 के सेशन 2 की परीक्षा देना चाहते हैं तो उनको रजिस्ट्रेशन के समय का पिछला एप्लीकेशन नंबर और पुराने पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. ये उम्मीदवार सेशन 2 के लिए केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम और शहर चुन सकते हैं और एग्जामिनेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं.
कब आयोजित हुई थी परीक्षाएं-
एनटीए ने जेईई मेन्स 2022 सेशन 1 की परीक्षा 23 जून से 29 जून तक आयोजित की गई थी. जेईई मेन 2022 सेशन 1 में जिन स्टूडेंट्स का अच्छा स्कोर नहीं आया या कुछ अंको से पीछे रह गए , वो छात्र जेईई मेन सेशन 2 में अप्लाई कर सकते है.
अगर छात्रों को जेईई मेन के बारे में और भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए छात्रों को 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क करना होगा. छात्र मेल करके भी जानकारी हासिल कर सकते है. इसके लिए छात्रों को ईमेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर मेल करना होगा.
ये भी पढ़ें: