JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 की अधिसूचना जारी, जनवरी में होगी पहले चरण की परीक्षा, जानें अन्य जानकारी

जेईई मेन-2023 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. परीक्षा की अधिसूचना जारी हो गई है. जेईई मेन 2023 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 12 जनवरी 2023 तक चलेगी.

जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • छात्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 जनवरी 2023 तक भर सकते हैं
  • परीक्षा केंद्र की घोषणा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में की जाएगी

जेईई मेन-2023 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. परीक्षा की अधिसूचना जारी हो गई है. जेईई मेन 2023 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है, जो 12 जनवरी 2023 तक चलेगी. इस साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी गई है.इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

जेईई मेन-2023 के पहले सत्र में, केवल सत्र 1 दिखाई देगा और उम्मीदवार इसका विकल्प चुन सकते हैं. अगले सत्र में, सत्र 2 दिखाई देगा, और उम्मीदवार उस सत्र का विकल्प चुन सकते हैं. सूचना में उपलब्ध विवरण के अनुसार सत्र 2 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जाएगी. इस संदर्भ में बुलेटिन और एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अलग से अधिसूचित भी किया जाएगा. 

जेईई मेन में दो पेपर होंगे
मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में दो पेपर शामिल होते हैं. पेपर 1 (बीई/बीटेक) है. एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई), वित्तपोषित/ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. इसके अलावा जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो कि आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

इन भाषाओं में होगी परीक्षा
जेईई मेन- 2023 की परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में ली जाएगी.

बोर्ड परीक्षा पात्रता में रियायत
जेईई-मेन द्वारा एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई में प्रवेश के लिए इस वर्ष भी बोर्ड पात्रता में रियायत दी गई है. इस वर्ष भी 12वीं पास विद्यार्थियों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी में जेईई-मेन की रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह बोर्ड पात्रता में रियायत गत तीन वर्षों से कोरोना के चलते दी जा रही थी.

परीक्षा से संबंधित जानकारी
1. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 15 दिसंबर 2022 से हो गई है. छात्र 12 जनवरी, 2023 को सुबह नौ बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 

2. क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2023 को रात 11:50 बजे तक है. 

3. परीक्षा केंद्र की घोषणा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में की जाएगी. 

4. जेईई मेन की परीक्षा पहले सत्र में 24 जनवरी, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी 2023 को होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED