Jee Main 2025 Exam Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2025 (JEE Main Exam 2025) की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जेईई मेन के सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. सेशन 2 के लिए परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 तक ली जाएगी. एनटीए जल्द ही इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी. इस बार परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं.
एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप इस माह में आने की संभावना
जेईई मेन एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है. हालांकि इसके लिए कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने के बाद एग्जाम की डेट से 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. वे उम्मीदवार जिन्होंने जेईई मेन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
कैसे डाउलोड कर सकते हैं एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप
उम्मीदवार जान लें जेईई मेन एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप दो अलग-अलग दस्तावेज हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले जारी की जाएगी. जेईई मेन्स परीक्षा सिटी स्लिप में जेईई मेन आवेदन संख्या, अभ्यर्थी का नाम, पता, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, लिंग, श्रेणी और प्रश्न पत्र का माध्यम जैसे विवरण शामिल होंगे.
जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले jeemain.nta.nic.in 2025 पर जाना होगा. इसके बाद जेईई मेन 2025 सिटी अलॉटमेंट स्लिप पर लिंक करना होगा. फिर आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके बाद डैशबोर्ड दिखाई देगा. अब जेईई मेन सिटी अलॉटमेंट स्लिप 2025 डाउनलोड करें. साथ ही एग्जाम के लिए अलॉट शहर को देखें.
जेईई मेन सेशन-2
जेईई मेन 2025, नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है, जो दो सेशन- जनवरी और अप्रैल में आयोजित होगी. बीई और बीटेक कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थी जेईई मेन पेपर 1 के लिए उपस्थित होंगे और बीआर्क और बीप्लानिंग का विकल्प चुनने वाले स्टूडेंट्स तय तारीख पर पेपर 2 एग्जाम देंगे.
जेईई एडवांस्ड 2025
आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई 2025 को होगा. इसमें सिर्फ 2024 और 2025 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 1 अक्टूबर 2000 के बाद जन्म होना अनिवार्य है, जो छात्र पहले आईआईटी में प्रवेश ले चुके हैं, वे जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पात्र नहीं होंगे.
इस बार परीक्षा में किए गए हैं इतने बदलाव
इस बार जेईई मेन परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं. स्टूडेंट्स को एनसीईआरटी की किताबों और पुराने प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही संदर्भ पुस्तकों का उपयोग करके परीक्षा पैटर्न को समझने पर जोर दिया गया है. इस बार न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों पर भी निगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी.
हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. एनटीए ने इस बार आवेदनों की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग शुरू किया है. आवेदन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी जैसे ड्यूअल फोटो या गलत जानकारी मिलने पर आवेदन तत्काल रद्द कर दिया जाएगा. यदि किसी आवेदन का डेटा दूसरे आवेदन से मेल खाता है तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा. जेईई मेन 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 के सेक्शन बी में अब सभी प्रश्न हल करने होंगे.पहले अभ्यर्थियों को 10 में से 5 प्रश्न हल करने की सुविधा थी, लेकिन अब सभी 5 प्रश्न अनिवार्य कर दिए गए हैं.