JEE MAINS 2023: जेईई मेन्स की परीक्षा देने के लिए 12वीं में नहीं होंगे 75% मार्क्स जरूरी, शिक्षा मंत्रालय ने बताया नया क्राइटेरिया 

JEE MAINS 2023: शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए नया क्राइटेरिया बताया है. इसके लिए अब 75% मार्क्स वाला क्राइटेरिया रिवाइज कर दिया गया है.

JEE MAINS 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • बॉम्बे हाई कोर्ट में की गई थी याचिका दायर
  • 75% मार्क्स की नहीं होगी जरूरत

संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई का एग्जाम देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है. अब जेईई मेन्स की परीक्षा देने के लिए 12वीं में 75 फीसदी मार्क्स की जरूरत नहीं होगी. शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन्स 2023 में 75 फीसदी मार्क्स का क्राईटेरिया खत्म करने का फैसला किया है. अब से सभी बोर्डों के टॉप 20 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में आवेदन करने के योग्य होंगे. 

75% मार्क्स की नहीं होगी जरूरत

 सभी बोर्ड के छात्रों के लिए ये क्राइटेरिया होगा. आसान शब्दों में कहें तो अगर आप 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपने बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में आते हैं तो आपको 75% मार्क्स की जरूरत नहीं होगी. आप आसानी से आईआईटी, जेईई परीक्षा (JEE Advanced) दे सकेंगे. यानि कम मार्क्स होने पर भी आप जेईई एडवांस्ड एग्जाम दे सकेंगे. बस आपको इसके लिए जेईई मेन्स परीक्षा में टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स में शामिल होना होगा. 

बॉम्बे हाई कोर्ट में की गई थी याचिका दायर

इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर एक याचिका में, जेईई उम्मीदवारों की ओर से याचिकाकर्ता ने अप्रैल 2023 में जनवरी सेशन की परीक्षा को टालने और पात्रता मानदंड में 75 प्रतिशत की छूट देने की मांग की थी. जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि परीक्षा को टालने से कई लोगों पर प्रभाव पड़ेगा और एनटीए के इस ऑल इंडिया एग्जाम को रोकना उचित नहीं होगा. कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी 2023 सत्र की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो वह अप्रैल वाले सेशन में शामिल हो सकता है.

काफी समय से चल रही थी इसकी मांग

गौरतलब है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के मानदंड को बदलने के लिए काफी समय से मांग चल रही थी. एनटीए ने कई सारी शिकायतें मिलने के बाद जेईई मेन 2023 के इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में संशोधन किया है. 

बताते चलें कि एनटीए 12 जनवरी, 2023 (रात 9 बजे तक) को जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगा. उम्मीदवार कल रात 11:50 बजे तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. जनवरी सेशन की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 व 31 जनवरी 2023 को होने वाली है. 

 

Read more!

RECOMMENDED