JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे होगा आपके बच्चे का एडमिशन, जान लें यहां दाखिले की पूरी प्रक्रिया 

JNV Class 6 Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय की देश के टॉप सरकारी स्कूल में गिनती होती है. जेएनवी में छात्र-छात्राओं को रहने की सुविधा फ्री में मिलती है. पढ़ाई के लिए फीस नहीं लगती है. खाना भी मुफ्त में मिलता है. 

Representational Image (Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • जेएनवी में एडमिशन के लिए 16 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 
  • स्टूडेंट्स से पढ़ाई और रहने-खाने की फीस नहीं ली जाती

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यदि आप अपने बच्चे का जेएनवी में कक्षा 6 में दाखिला कराना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे क्या-क्या प्रक्रिया आपको अपनानी पड़ेगी?

आवेदन प्रक्रिया करनी होगी पूरी 
जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है. आवेदन जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध है. छात्र को दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 

जेएनवी में कौन ले सकता है एडमिशन 
जेएनवी में क्लास 6 में एडमिशन वही विद्यार्थी ले सकते हैं, जिन्होंने 2024-25 सत्र से पहले ही क्लास 5 पास कर चुके हैं. सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5 में फुल टाइम पढ़ाई करना जरूरी है.

जेएनवी में किसी भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहती हैं. बाकी 25 प्रतिशत सीटें शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए होती हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जमा करते समय बच्चे का निवास प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मैथ्स, मेंटल एबिलिटी और क्षेत्रीय भाषा पर उनकी पकड़ के आधार पर छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जाता है.

देश के टॉप सरकारी स्कूल में की जाती है गिनती
सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की. इस समय जवाहर नवोदय विद्यालय 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. देश के टॉप सरकारी स्कूल में इस विद्यालय की गिनती की जाती है. जेएनवी में छात्र-छात्राओं को रहने की सुविधा भी मिलती है. इतना ही नहीं पढ़ाई और रहने-खाने की फीस तक नहीं लगती है. 

जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन 
1. सबसे पहले जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉगिन करें.
2. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर इंपोर्टेंट न्यूज सेक्शन में कक्षा 6 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी भरें. 
4. मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को निर्धारित फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करें.
5. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए लॉगिन करें.
6. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जरूरी आवेदन फीस का भुगतान करें.
7. आवेदन शुल्क जमा होते ही सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
8. फ्यूचर रेफरेंस के लिए एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
1. छात्र की स्कैन की गई पासपोर्ट साइज की फोटो.
2. कैटेगरी सर्टिफिकेट (एससी/एसटी/ओबीसी).
3. ग्रामीण क्षेत्र में निवास साबित करने के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट.
4. सरकारी मेडिकल बोर्ड की ओर से जारी विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
5. वर्तमान एकेडमिक ईयर में कक्षा 5 की फाइनल परीक्षा में बैठने का सर्टिफिकेट.
 

 

Read more!

RECOMMENDED