Bihar Police Jobs 2025: युवाओं के पास बिहार में दरोगा बनने का शानदार मौका है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी 2025 से कर सकते हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 27 मार्च 2025 तक आवेदन दाखिल कर सकते हैं. इस डेट के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस वैकेंसी के जरिए बिहार पुलिस में कुल 28 अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub-Inspector Prohibition) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरें क्योंकि इसमें कोई भी गड़बड़ी होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट परीक्षा या राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
आयु की गणना 01-08-2024 से होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष है. इस कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं और थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष है.
कितना देना होगा शुल्क
बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों, इसके साथ ही राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए निर्धारित किया गया है. बिहार राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है.
दरोगा बनने के लिए क्या है चयन प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होती है. फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है. इसक बाद मेडिकल जांच की जाती है. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है.
दो चरणों में होगी लिखित परीक्षा
बीपीएसएससी एसआई भर्ती के लिए परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी. पहले चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा और फिर दूसरे चरण में मुख्य लिखित परीक्षा होगी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी. इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे. मुख्य लिखित परीक्षा यानी मेन एग्जाम में दो प्रश्न पत्र होंगे.
दोनों पेपर 200 अंकों के होंगे. पहले प्रश्न पत्र में हिंदी और दूसरे में अन्य सब्जेक्ट्स से जुड़े सवाल जैसे सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित होंगे. दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा. उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी.
कितनी होनी चाहिए हाइट
अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
दौड़, ऊंची-लंबी कूद और गोला फेंक
पुरुषों के लिए एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा 6 मिनट 30 सेकेंड है. महिलाओं के लिए एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा 6 मिनट है. निर्धारित समय से अधिक लेने वाले उम्मीदवारों को असफल घोषित किया जाएगा. पुरुषों के लिए ऊंची कूद न्यूनतम 4 फीट है. महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 फीट है. पुरुषों के लिए लंबी कूद न्यूनतम 12 फीट है जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम 9 फीट है. पुरुषों के लिए गोला 16 पाउंड को होगा. इसे न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा. महिलाओं के लिए 12 पाउंड का गोला होगा. इसे न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा
बीपीएसएससी एसआई भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
1. आपको सबसे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी.
3. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
4. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें. इसमें आपकी शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी भरनी होगी.
5. आवेदन शुल्क अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
6. आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
7. अब सबसे अंतिम में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.