ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA 2022) ने पहले काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है.जारी किए गए रिजल्ट से देश के सभी IIT, NIT, IIEST, IIIT और GFTIs में एडमिशन हो सकता है. बता दें, जिन उम्मीदवारों ने सीट अलॉटमेंट की काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किया था, वह जारी किए गए लिस्ट जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
ऐसे करें लिस्ट चेक
सबसे पहले ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
अब आपको View Seat Allotment Result Round 1 नाम की लिंक दिखेगी,उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासर्वड और सिक्योरिटी पिन डालें और सबमिट का बटन दबा दें
अब आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा उसे डाउनलोड करके सेव करें.
आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों ने जोसा 2022 की काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया था, वह देश के 114 संस्थानों में जोसा की मदद से अपनी सीट हासिल कर सकते हैं. 114 संस्थानों में 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT (ट्रिपल - आईआईटी) और 33 GFTIs में सीट प्राप्त कर सकेंगे.
फीस के बारे में जानिए
एससी, एसटी, जनरल-पीडब्ल्यूडी, जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, एससी-पीडब्ल्यूडी या एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स- 15,000 और अन्य सभी उम्मीदवार- 35,000.
कब हुई थी परीक्षाएं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स 2022 सेशन 1 की परीक्षा 23 से 29 जून तक आयोजित की गई थी और उसका परिणाम 12 जुलाई, 2022 को जारी किया गया था. वहीं,जेईई मेन्स 2022 सेशन 2 के एग्जाम 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किए गए थे और रिजल्ट 8 अगस्त को जारी किया गया था. वहीं जिन उम्मीदवारों ने 28 अगस्त को जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी, उनका रिजल्ट एनटीए ने 11 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया था. जिन्होंने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा दी है, ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA 2022) उन्हीं उम्मीदवारों की काउंसलिंग राउंड के रिजल्ट जारी करता है.