परमहंस श्री स्वामी सत्यानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर योग परंपरा की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाएगा बिहार योग प्रकाशन

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (NDWBF) का 31वां संस्करण दो साल बाद फिजिकल इवेंट के तौर पर लौटने के लिए तैयार है. इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा.

Book Fair (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

पुस्तक प्रेमियों का पसंदीदा अड्डा Book Fair एक नए अवतार में लौट आया है. नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला (NDWBF) का 31वां संस्करण आखिरकार आ गया है. यह साल का वह समय है जब आपको अपने बुकशेल्फ़ के रैक पर कुछ नई किताबों के लिए जगह बनाने की ज़रूरत होती है. पुस्तक मेला प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. बुक फेयर पिछले 50 सालों से होता आ रहा है. इस साल यह आयोजन 25 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है.

योग की किताबों के लिए विशेष स्टॉल
इस बार पुस्तक मेले में परमहंस श्री स्वामी सत्यानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में योग प्रकाशन ट्रस्ट बिहार द्वारा योग परंपरा की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा. साल 1964 में स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने मुंगेर में गंगा नदी के तट पर 'बिहार स्कूल ऑफ योगा' की स्थापना कर दुनिया को पहला योग विद्यालय बनाया था.स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने 12 साल गुरुसेवा व 8 साल परिवाज्रक के रूप में जो ज्ञान व अनुभव पाया था उसे भावी योग के विद्यार्थियों को देने के लिए 300 से ज्यादा किताबें लिखीं. इसमें योग के सिद्धांत कम और प्रयोग ज्यादा हैं. इनकी किताबें स्कूलों में योग की बाइबिल के तौर पर देखी जाती हैं. तो अगर आप योग ध्यान करना पसंद करते हैं तो ये दिल्ली के प्रगति मैदान में लगी ये स्टॉल आप ही का इंतजार कर रही है.

क्या होगा खास
पुस्तक मेले में भाग लेने वाले 30 से अधिक देशों के लगभग 1,000 प्रकाशकों और प्रदर्शकों के साथ पाठक नई साहित्यिक आवाजों की खोज कर सकते हैं. मेले में विक्रम संपत, प्रीति शेनॉय और आनंद नीलकांतन जैसे प्रसिद्ध लेखक संवाद, पैनल चर्चा और पुस्तक विमोचन में भाग लेंगे.विभिन्न हॉलों में 'प्रतिबिंब और वार्तालाप', 'लेखक मंच' और 'साहित्य मंच' शीर्षक वाले लेखकों के कोने भी होंगे और ये साहित्यिक गतिविधियों की मेजबानी करेंगे, और आने वाले लोग यहां आराम से बैठ सकते हैं. 

विश्व पुस्तक मेला 2023 की थीम
इस वर्ष के एनडीडब्ल्यूबीएफ 2023 की थीम 'आजादी का अमृत महोत्सव' है. यह भारत के लोगों को एक मंच बनाने के लिए समर्पित है जो देश की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देता है.

कब से कब तक चलेगा मेला
25 फरवरी - 5 मार्च 2023

स्थान: हॉल नंबर 2, स्टाल 288, प्रगति मैदान, नई दिल्ली

समय: सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक

कितना लगेगा प्रवेश शुल्क?
विश्व पुस्तक मेले में स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है. आम जनता के लिए बच्चों के लिए 10 रुपये और बड़ों के लिए 20 रुपये का टिकट है.

 

Read more!

RECOMMENDED