NVS Exam 2022: नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डायरेक्ट डाउनलोड

NVS Exam 2022: नवोदय विद्यालय ने शिक्षक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर जाना होगा.

NVS ADMIT CARD 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • परीक्ष 28 नवंबर से होने जा रही है
  • नवोदय विद्यालय समिति ने एनवीएस सीबीटी एडमिट कार्ड जारी किया है

नवोदय विद्यालय समिति ने एनवीएस सीबीटी एडमिट कार्ड (NVS CBT ADMIT CARD) 2022 जारी कर दिया है. उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होने वाली है. शिक्षक भर्ती परीक्षा इस साल 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक होने जा रही है. ये परीक्षा देश के अलग-अलग शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी. 

एनवीएस सीबीटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

एनवीएस सीबीटी एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें?

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं. 

-होम पेज पर उपलब्ध एनवीएस सीबीटी एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें. 

-लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. 

-आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. 

-अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें. 

-आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.  

शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही है परीक्षा

नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये परीक्षा शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए ली जा रही है. इसके माध्यम से नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी और मिसलेनियस केटेगरी के शिक्षकों की भर्ती होगी. एनवीएस एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म-तिथि, रोल नंबर आदि होगा.  इसके बगैर आप एग्जाम हॉल में नहीं जा सकेंगे. साथ ही अगर आपको एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती या आपके बारे में गलत जानकारी दिख रही है तो आप तुरंत मेल के माध्यम से एनवीएस से संपर्क कर सकते हैं. 


 

Read more!

RECOMMENDED