मेडिकल काउंसलिंग कमटी (MCC) ने 1 जुलाई 2024 से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2024) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया तीन राउंड में होगी. वैसे उम्मीदवार जो नीट एमडीएस परीक्षा पास कर चुके आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
तीन राउंड में होगी काउंसलिंग
इस बार NEET MDS की काउंसलिंग तीन राउंड में होगी. पहले नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई दोपहर 12 बजे तक है. काउंसलिंग शुल्क भुगतान आप दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं. केवल शुल्क का भुगतान करने वाले पंजीकृत उम्मीदवार ही च्वाइस फिलिंग और सीट आवंटन के लिए एलिजिबिल होंगे.
नीट एमडीएस 2024 शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार 2 जुलाई से 7 जुलाई के बीच अपनी च्वाइस भर सकते हैं. उम्मीदवारों को 7 जुलाई को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक कोर्स और कॉलेज के लिए अपनी पसंद लॉक करके अपनी पसंद की पुष्टि करनी होगी. क्लास 1 अगस्त 2024 से शुरू होगा. नीट एमडीएस राउंड 2 काउंसलिंग 22 जुलाई से शुरू होगी.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को नीट एमडीएस 2024 स्कोरकार्ड, नीट एमडीएस 2024 एडमिट कार्ड, क्वालीफाइंड एग्जाम सर्टिफिकेट, कॉलेज मार्कशीट, डेंटल काउंसिल की ओर से प्रदान किया गया प्रोविजनल प्रमाण पत्र, इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं की मार्कशीट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, वैध सरकारी पहचान प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की जरूरत होगी.
ऐसे करें पंजीकरण
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद एमडीएस काउंसलिंग सेक्शन पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर आवश्यक जानकारी देने के बाद पोर्टल पर पंजीकरण करें.
4. इसके बाद लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें.
5. फिर दस्तावेज अपलोड करें.
6. पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
7. आप आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
इस दिन से शुरू होगी सीट आवंटन की प्रक्रिया
नीट एमडीएस 2024 के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 8 जुलाई से 9 जुलाई 2024 तक निर्धारित है. उम्मीदवारों की पसंद और योग्यता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी. नीट एमडीए सीट आवंटन का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जाएगा. NEET MDS 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवारों को 11 से 17 जुलाई तक अपने निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.